''अखिलेश यादव को विरासत में पार्टी की अध्यक्षता मिल सकती है, मुख्यमंत्री बन सकते हैं, लेकिन उन्हें बुद्धि नही मिल सकती.''
यह कहना है झांसी पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का. झांसी पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने सर्किट हॉउस में अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जिस प्रकार 15 अगस्त और 26 जनवरी मनाते हैं, उसी प्रकार चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के जश्न को मनायें. भाजपा देश और प्रदेश मे 2047 तक रहेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि शिवपाल की सपा में कोई हैसीयत नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि भगवान अखिलेश यादव को सदबुद्धि दें.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद का कहना है आज उत्साह मनाओ. जैसे राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी और 15 अगस्त मनाते हैं, वैसे चन्द्रयान-3 चन्द्रमा पर तिरंगा फहरा रहा है. वैज्ञानिकों की मेहनत सफल हुई है. इसमें कोई भी नुक्स न निकालें. ऐसी मैं सभी से अपील करता हूं.
अखिलेश यादव को भगवान सदबुद्धि दें- मौर्य
अखिलेश यादव को भगवान सदबुद्धि दें. मैं कई बार कह चुका हूं कि उनको विरासत में मुख्यमंत्री की कुर्सी मिल सकती है, सपा की अध्यक्षता मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं मिल सकती. अखिलेश यादव सत्ता के बिना बैचेन हैं. पिछड़ा वर्ग जब तक पिछड़ा था जब तक उनके जाल में फंसा हुआ था. अब पिछड़ा वर्ग जाग गया है. पिछड़ा वर्ग सपा के जाल में-चाल में फंसने वाला नहीं है. सपा सफा होने वाली है.
सपा केवल सैफई वाली पार्टी- मौर्य
उन्होंने आगे कहा कि सपा समाप्तवादी पार्टी होने वाली है. सपा केवल सैफई वाली पार्टी है. आप यह मानकर चलो कि भारतीय जनता पार्टी वर्तमान है और भविष्य है. भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति के माध्यम से समाज की गरीब की, पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक कोई भी सबका साथ, सबका विकास करके दिखा दिया है. हमने 4 करोड़ गरीबों को देश में आवास दिया है.
पीताम्बरा पीठ के किए दर्शन
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एमपी के दतिया जिले में मौजूद पीताम्बरा पीठ में जाकर माता के दर्शन किए. उन्होंने यहां पर महाभारत कालीन शिव मंदिर में भी पूजा-अर्चना की है.
प्रमोद कुमार गौतम