आर्केस्ट्रा के मंच पर डांसर आई तो मचा बवाल... गाने की फरमाइश को लेकर बाराती-ग्रामीण भिड़े, मारपीट के साथ हुई फायरिंग

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक शादी समारोह उस वक्त हंगामे और खौफ में तब्दील हो गया, जब आर्केस्ट्रा के दौरान मनपसंद गाना बजवाने और डांसर को लेकर बारातियों व ग्रामीणों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट के साथ फायरिंग तक हो गई. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Video Grab) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Video Grab)

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 11 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादी समारोह में डांसर और डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर बारातियों व गांव वालों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा कि गाली-गलौज और मारपीट के बाद एक युवक ने 315 बोर के तमंचे से फायरिंग कर दी. इस घटना में एक व्यक्ति को छर्रा लग गया, हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटहरिया की है. यहां पृथ्वीनाथ कुशवाहा के बेटे की बारात करसडवा बुजुर्ग गांव में महेंद्र कुशवाहा के घर आई थी. बारात एक कॉलेज के ग्राउंड में रुकी थी, जहां आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था.

द्वारपूजा, जयमाल और भोज के बाद जब डांसर मंच पर आईं, तो बारातियों और गांव के कुछ युवकों के बीच गानों की फरमाइश को लेकर विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी मारपीट में बदल गई और इसी बीच एक युवक ने तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी. इससे अफरा-तफरी मच गई.

यह भी पढ़ें: UP: बारात में फरमाइशी गाने को लेकर दो समुदायों में भिड़ंत, पत्थरबाजी-मारपीट और घरों में तोड़फोड़, 4 गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उपद्रव करने वाले फरार हो चुके थे. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

Advertisement

अब पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में राज कुशवाहा निवासी कटहरिया के पास से एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. अन्य गिरफ्तार आरोपियों में राजू कुमार, रवि कुमार, रितेश कुशवाहा निवासी कटहरिया, संतोष कुशवाहा निवासी रघुनाथपुर, एजाज अंसारी और इरफान अंसारी निवासी करसडवा बुजुर्ग शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement