उत्तर प्रदेश के देवरिया में गुरुवार को दो शादीशुदा महिलाओं ने मंदिर जाकर आपस में शादी कर ली. महिलाओं का कहना है कि उनके पति प्रताड़ित करते थे. इसी बीच इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे से दोस्ती हो गई. छह साल तक एक-दूसरे के संपर्क में रहीं, इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. अब मंदिर में एक-दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर शादी कर ली है. अब उन्हें कोई दूर नहीं कर सकता.
दोनों ने मंदिर में एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर व एक ने दूसरी की मांग में सिंदूर भरकर शादी कर ली जब यह जोड़ा शादी कर वापस लौट रहा था तो कुछ लोगों की नज़र पड़ी और जब कैमरे के सामने आयी तो अपनी पीड़ा और प्रेम कहानी बता डाली की वे जनम जन्म साथ रहेंगे अब उन्हें कोई अलग नही कर सकता.
जानकारी के अनुसार, यह कहानी गोरखपुर जिले के बांसगांव क्षेत्र की है. दोनों महिलाएं इसी क्षेत्र की रहने वाली हैं. महिलाओं का आरोप है कि उनके पति प्रताड़ित करते थे. एक महिला का कहना है कि उसका पति शराब के नशे में उसके साथ रोज मारपीट करता था. उसके चार बच्चे भी हैं. रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर मायके आकर रहने लगी थी. वहीं दूसरी महिला ने कहा कि उसका पति भी शराब पीता था और उस पर बेवजह शक करता था, जिसके चलते उसने पति को छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: सहेली से हुआ प्यार, 7 लाख खर्च कर बनी लड़का, फिर रचाई शादी; एक चलाती है ब्यूटी पार्लर तो दूसरी कारोबारी की बेटी
इसी दौरान दोनों महिलाएं इंस्टाग्राम पर जुड़ गईं और दोनों में दोस्ती हो गई. दोनों ने एक-दूसरे से अपनी-अपनी पीड़ा साझा की. धीरे-धीरे दोनों महिलाओं की दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों छिप-छिपाकर एक-दूसरे से मिलती रहीं. यह सिलसिला करीब छह साल तक चला. इसके बाद दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं.
23 जनवरी को दोनों महिलाएं गोरखपुर से देवरिया के रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वरनाथ मंदिर पहुंच गईं. यहां मंदिर में दोनों महिलाओं ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और एक-दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर शादी के बंधन में बंध गईं. दोनों का कहना है कि वे अब साथ रहेंगी. उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता. उनके पास फिलहाल कोई मकान तो नहीं है, लेकिन वे किराए पर मकान लेकर एक नई जिंदगी शुरू करेंगी.
राम प्रताप सिंह