भीख मांगने गांव पहुंचे दो साधु, बच्चा चोर कहकर ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा, वीडियो भी बनाया

देवरिया के भाटपाररानी में बच्चा चोरी का आरोप लगाकर दो युवकों ने दो साधुओं की पिटाई कर डाली. पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. पिटाई करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
साधुओं की पिटाई का वीडियो वायरल. साधुओं की पिटाई का वीडियो वायरल.

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 17 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बच्चे चोरी करने का आरोप लगाकर दो साधुओं की जमकर पिटाई कर दी गई. इसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बनकटा मिश्र गांव का है. जब यह वीडियो पुलिस के हाथ लगा तो पुलिस हरकत में आई और पिटाई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि दो साधुओं पर बच्चे चोरी का आरोप लगाकर गांव वालों ने उनकी पिटाई कर डाली. पिटाई करने वाले दो युवकों अजय और बुलबुल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले हरदोई जिले के रहने वाले दो साधु देवरिया आए हुए हैं. दोनों का नाम राजीव और पवन है.

15 सितंबर को दोनों एक बच्चे से किसी ब्राह्मण के घर का पता पूछ रहे थे. तभी वहां गांव में अफवाह फैल गई कि दोनों साधु बच्चा चोर हैं. ये बच्चा चोरी करके उनकी किडनी बेच देते हैं. यह बात सुनते ही अजय और बुलबुल नामक दो युवकों ने साधुओं को पकड़ा और उनकी जमकर धुनाई कर डाली.

इस दौरान किसी ने पिटाई का वीडियो बना डाला और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो उन्होंने इस पर एक्शन लिया. अजय और बुलबुल को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि दोनों साधुओं के बारे में भी जांच करवाई गई. पता चला कि दोनों बच्चा चोर नहीं हैं. उनके बारे में यूं ही किसी ने अफवाह उड़ा दी थी. फिलहाल गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement