'मेरे मरने की खुशी में I Love You...' पत्नी के अफेयर से दुखी सेक्योरिटी गार्ड ने ट्रेन से कटकर दी जान

देवरिया में सिक्योरिटी गार्ड राकेश तिवारी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. उसकी जेब से पत्नी के अफेयर और पुलिस की अनदेखी का आरोप लगाता खून से सना सुसाइड नोट मिला. राकेश ने पत्नी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement
पत्नी के अफेयर से दुखी सेक्योरिटी गार्ड ने ट्रेन से कटकर दी जान (Photo: ITG) पत्नी के अफेयर से दुखी सेक्योरिटी गार्ड ने ट्रेन से कटकर दी जान (Photo: ITG)

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक प्राइवेट कंपनी के सिक्युरिटी गार्ड ने ट्रेन के सामने लेटकर अपनी जान दे दी है. मृतक का सिर धड़ से तीन सौ मीटर की दूरी पर पाया गया. जी आर पी को उसकी जेब से डीएम देवरिया के नाम एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिस पर खून के धब्बे हैं. उसमें पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ चार साल से अफेयर की बात लिखी है. उसने पत्नी को लिखा I LOVE U I MISS U आखिर मेरे प्यार में क्या कमी रह गयी थी कि तुमने मुझे यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया. मृतक ने महिला थाना के पुलिसकर्मियों पर भी आरोप लगाया कि उसने पत्नी के अफेयर को लेकर शिकायl की थी लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी बल्कि उससे पैसा मांगा गया.

Advertisement

इस मामले में राजकीय रेलवे पुलिस थाना देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि एक आत्महत्या का मामला सामने आया है. साथ में सुसाइड नोट भी मिला है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पत्नी आयी थी जो उसकी शिनाख्त कर वापस चली गई. कोई तहरीर मिलती है तो अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि जनपद देवरिया थाना लार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नदौली निवासी राकेश तिवारी पुत्र स्वर्गीय माधवेंद्र नाथ तिवारी का विवाह बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार ग्राम के रहने वाले स्वर्गीय शेष मणि मिश्रा की बेटी अर्चना मिश्रा से 14 फरवरी 2009 में हुआ था. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. राकेश के दो बेटे और दो बेटियां हैं. राकेश VFS नामक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर काम करता था.

Advertisement

रविवार को सदर रेलवे स्टेशन देवरिया के आउटर पर रेलवे ट्रैक पर उसकी लाश पायी गई. शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था. मृतक का सिर 3 सौ मीटर दूरी पर गिरा पड़ा था उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमे उसने अपनी पत्नी को अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराते हुए देवरिया DM के नाम लेटर लिखा है. उसने लिखा है कि उसकी पत्नी अर्चना मिश्रा का उसके मायके में एक युवक से प्रेम सम्बंध है. वह उसी के साथ रह रही है.

इसकी थाने में शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.इसके बाद पत्नी को समझाने पर भी वह मायके में ही उस युवक के साथ रह रही थी. चारों बच्चे उसके पास ही रहते हैं.उसने लिखा कि वह पत्नी की इस हरकत की वजह से आत्महत्या का कदम उठाने को मजबूर है. उसके मरने के बाद उसके शव को प्रशासन जो चाहे करे. अर्चना मिश्रा जी आपको व आपके दोस्त कुलदीप सैनी को मेरे मरने की खुशी में आई लव यू.

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement