Delhi Bomb Blast: लाल किला धमाके का फरीदाबाद और लखनऊ कनेक्शन, परवेज अंसारी के घर से मिली संदिग्ध कार

फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल की जांच में अब लखनऊ का कनेक्शन सामने आया है. यूपी एटीएस ने लखनऊ के डॉक्टर परवेज़ अंसारी और उनकी बहन शाहीन से जुड़ी नई जानकारियां जुटाई हैं. परवेज़ के घर के बाहर सहारनपुर नंबर की संदिग्ध कार मिलने और फोन कॉल रिकॉर्ड सामने आने के बाद जांच एजेंसियां अब दोनों के रिश्तों और संपर्कों की गहराई से जांच कर रही हैं.

Advertisement
दोनों संदिग्ध गाड़ियों का सहारनपुर से कनेक्शन बताया जा रहा है. (Photo: PTI) दोनों संदिग्ध गाड़ियों का सहारनपुर से कनेक्शन बताया जा रहा है. (Photo: PTI)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ, नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

दिल्ली के लाल किला धमाके और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल की जांच में अब लखनऊ का नाम सामने आया है. यूपी एटीएस को जांच के दौरान लखनऊ निवासी डॉक्टर परवेज़ अंसारी से जुड़े अहम सुराग मिले हैं. परवेज़ के घर के बाहर खड़ी कार शोएब के नाम पर दर्ज पाई गई है, जिसका नंबर UP 11 BD 3563 है. यह कार सहारनपुर आरटीओ से रजिस्टर्ड है.

Advertisement

दोनों संदिग्ध गाड़ियों का सहारनपुर से कनेक्शन
एटीएस सूत्रों के मुताबिक, जांच में अब तक दो संदिग्ध कारें सामने आई हैं. दोनों का रजिस्ट्रेशन सहारनपुर का है. इन गाड़ियों का सीधा संबंध परवेज़ अंसारी से जुड़ा पाया गया है. यह बात जांच एजेंसियों के लिए अहम है, क्योंकि पहले फरीदाबाद मॉड्यूल में गिरफ्तार डॉक्टर आदिल भी सहारनपुर का ही रहने वाला था. अब एक ही जिले से दो संदिग्ध डॉक्टरों के नाम सामने आने से जांच का दायरा और बढ़ गया है.

लखनऊ में एटीएस की पूछताछ से मिले अहम सुराग
फरीदाबाद में बरामद हथियार जिस गाड़ी से मिले थे, वह गाड़ी भी लखनऊ निवासी परवेज़ अंसारी के नाम पर रजिस्टर्ड थी. इसी सुराग के आधार पर एटीएस की टीम लखनऊ पहुंची और पूछताछ की. टीम ने लालबाग इलाके में छापा मारा और परिवार से पूछताछ की. परवेज फिलहाल फरार चल रहा है.

Advertisement

परवेज़ और शाहीन के बीच बातचीत का रिकॉर्ड आया सामने
एटीएस ने लखनऊ में शाहीन के पिता शाहिद अंसारी से भी पूछताछ की. जांच में पता चला कि शाहीन, परवेज़ अंसारी की सगी बहन है. धमाके के बाद दोनों के बीच बातचीत का कॉल रिकॉर्ड सामने आया है, जिसे एटीएस ने अपने कब्जे में ले लिया है. एजेंसी इस कॉल की पूरी डिटेल खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाके के बाद दोनों ने क्या बातचीत की थी.

गहराई से जांच में जुटी एटीएस
यूपी एटीएस अब परवेज़ अंसारी, उनकी बहन शाहीन और फरीदाबाद मॉड्यूल में पकड़े गए डॉक्टर आदिल के बीच संबंधों की गहराई से जांच कर रही है. जांच एजेंसियों का मानना है कि इन सबके बीच कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा था. फोन कॉल डिटेल, बैंक ट्रांजैक्शन और गाड़ियों की लोकेशन हिस्ट्री के आधार पर एटीएस अब पूरी कड़ी जोड़ने की कोशिश में है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement