लखनऊ स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) कार्यालय में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां तैनात उपनिरीक्षक (एसआई) वीरेंद्र पर एक व्यक्ति ने अचानक तीर-कमान से हमला कर दिया. इस हमले में एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर को धर-दबोचा. प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी पूर्व में रेलवे विभाग में कार्यरत था और वर्ष 1993 में सीबीआई द्वारा दर्ज एक ट्रैप केस के चलते उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. सूत्रों के अनुसार, आरोपी उस पुराने मामले को लेकर वर्षों से मानसिक तनाव में था.
यह भी पढ़ें: स्कूल फीस और खत्म हो गया रिश्ता... लखनऊ में नाबालिग ने गला दबाकर की दादी की हत्या
हजरतगंज थाने में घायल एसआई वीरेंद्र की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. पुलिस का मानना है कि यह हमला पुरानी रंजिश और मानसिक असंतुलन के चलते किया गया. घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस पुराने दस्तावेजों और केस फाइलों की दोबारा जांच कर रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी सिविल अस्पताल पहुंचकर एसआई वीरेंद्र का हालचाल लिया और घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की. वहीं, आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है और उसके मानसिक स्वास्थ्य का भी परीक्षण कराया जाएगा. पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.
आशीष श्रीवास्तव