UP: प्रेम प्रसंग में पहले अगवा हुआ युवक, फिर 7 दिन बाद बोरे में मिली लाश

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 7 दिनों पहले अगवा हुए एक युवक की लाश बोरे में मिली है. शव वाला बोरा नहर किनारे एक गड्डे में पड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

Advertisement
7 दिन बाद मिली युवक की लाश 7 दिन बाद मिली युवक की लाश

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. 22 साल के एक युवक को अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. युवक का शव सोमवार को गंग नहर के पास एक गड्ढे से बरामद हुआ है.

दरअसल फुगाना थाना क्षेत्र के जोगिया खेड़ा गांव का रहने वाला  22 साल का साकिब 23 जनवरी को अचानक लापता हो गया था जिसकी हर तरफ तलाश करने के बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Advertisement

लापता युवक की बरामदगी के लिए आला अधिकारियों द्वारा कई टीमों को लगाया गया था. इस मामले में पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पहले ही तीन आरोपी बिलाल ,शकील और फरजाना को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला. 

सोमवार को लापता युवक साकिब का शव परसौली गंग नहर पटरी के एक गड्ढे से बरामद हुआ है. शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसकी हत्या कर शव को प्लास्टिक के बोरे में डालकर गड्ढे में ठिकाने लगाया गया था.

शव मिलने की सूचना पर मृतक के परिजनों सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक साकिब की हत्या प्रेम प्रसंग की वजह से की गई थी. अब इस मामले में पुलिस बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है. वहीं हत्या को लेकर मृतक के एक परिजन ने बताया कि  23 जनवरी को उसे  अगवा कर लिया गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. इस हत्या में और भी लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कोई रंजिश नहीं थी और वो अच्छा लड़का था.
 
वहीं ग्रामीण एसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव की मानें तो 23 जनवरी को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. गुमशुदा की तलाश लगातार जारी थी लेकिन आज लड़के की डेड बॉडी नहर के किनारे एक गड्ढे में मिली. इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement