UP News: झांसी के बबीना थाने में उस समय हड़कंप मच गया, जब बॉयफ्रेंड के साथ जाने पर अड़ी लड़की की जिद से परेशान पिता अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. इस दौरान पुलिस ने समझा कि लड़की के पिता ने जहर खा लिया है. आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज के रेफर कर दिया गया. जांच में कोई संदिग्ध चीज न खाने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
दरअसल, मुरारी गांव की रहने वाली 22 वर्षीय युवती की छह साल पहले गोलू भार्गव नाम के युवक से दोस्ती हो गई थी. यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. लड़की ने कहा कि गोलू कानपुर के 37वीं पीएसी वाहिनी में सिपाही है. हम दोनों शादी करना चाहते थे. जब मैंने अपने परिवार को बताया तो वो इस रिश्ते से खुश नहीं थे. मैं एक साल से परिवार को मना रही थी, मगर वो शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे.
लड़की ने कहा कि परिजनों ने मेरा रिश्ता वन विभाग के सरकारी कर्मचारी से तय कर दिया. 3 दिसंबर को मेरी सगाई भी हो चुकी थी. मगर मैं अपना प्यार हर कीमत पर पाना चाहती थी. 4 दिसंबर को मैं घर से बहाना बनाकर निकली और अपने बॉयफ्रेंड गोलू को बुला लिया. फिर मैं उसी के साथ चली गई.
यह भी पढ़ें: पहली पत्नी से लव मैरिज, 5 बच्चों के साथ रहती है दूसरी पत्नी... थप्पड़बाज SDM की ये है कहानी
लड़की ने बताया कि वह और गोलू प्रयागराज पहुंचे. वहां 5 दिसंबर को मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर दी. फिर हम लोगों ने हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल कर दी.
इधर, लड़की के पिता ने 6 दिसंबर को सिपाही पर बेटी की हत्या करने के लिए अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. 8 दिसंबर को बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय को वीडियो कॉल करके सिपाही ने युवती को सुरक्षित बताया. दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने बुलाया.
गोलू और युवती बबीना थाने पहुंचे. दोनों ने खुद को बालिग बताते हुए शादी का वीडियो और दस्तावेज दिखाए. सूचना पर युवती के पिता और परिजन भी थाने पहुंच गए. युवती के परिजन उसे अपने साथ ले जाना चाहते थे. उसे काफी समझाने की कोशिश की लेकिन, युवती बॉयफ्रेंड के साथ रहने की जिद पर अड़ गई. करीब एक घंटे तक पंचायत चली.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: लव मैरिज पर जुर्माना... 500 लोगों ने दामाद के घर डाला डेरा, 2 लाख रुपये के साथ मांग रहे मुर्गा पार्टी
लड़की का रवैया देख पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उनके बेटे ने जहर निगलने की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया. आनन-फानन में इलाज के लिए पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज में जांच हुई तो जहर निगलने की पुष्टि नहीं हुई.
वहीं इस मामले को लेकर बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय का कहना है कि युवती के पिता को बीपी की समस्या थी. इस वजह से उनकी तबीयत खराब हुई. अब उनकी तबीयत ठीक है. युवती ने सिपाही से शादी कर ली है. वो बालिग है, इसलिए अपनी मर्जी से सिपाही के साथ चली गई.
प्रमोद कुमार गौतम