इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दुबई में हुई. इसमें पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कीमत में खरीदा गया. इस तरह मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले 20 साल के समीर रिजवी को 8 करोड़ 40 लाख रुपये चेन्नई सुपर किंग ने खरीदा. जिसके बाद उनके घर में खुशी का माहौल है. लोग उनके घर पर दूर-दूर से बधाई देने आ रहे हैं.
समीर रिजवी बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज और उन्होंने घरेलू सीजन में खूब रन बनाए हैं. समीर को सिक्सर किंग के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने यूपी टी 20 लीग में कानपुर सुपरस्टार के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे और समीर अंडर-19 में इंडिया बी के लिए खेल चुके हैं. समीर का जन्म साल 2003 में मेरठ के लोहिया गांव में हुआ था. वो अपने चार बहन भाई में सबसे छोटे हैं. रिजवी अंडर-19 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए खेल चुके हैं.
समीर रिजवी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा
पिता हसीन ने बताया कि समीर की पढ़ाई में कोई रुचि नहीं थी और उसके मामा ही कोच हैं. समीर अबतक अंडर 14, अंडर 16 और अंडर 19 के कैप्टन भी रह चुके हैं. वहीं समीर का कहना है कि उन्होंने जो मेहनत की है उसका फल उन्हें मिल रहा है. समीर बताते हैं कि उनके पिता पढ़ाई के लिए कई बार डांते भी थे. लेकिन परिवार की तरफ से उन्हें पूरा सपोर्ट मिला. उनका सपना है भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाना.
समीर बल्लेबाजी के साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं
मामा और कोच तंकीब अख्तर ने बताया कि समीर 5 साल की उम्र से ही उनके साथ ग्राउंड में जाता था. क्रिकेट का शौक उसे बचपन से ही था वो बैटिंग शानदार करता था, वहीं से उसकी जर्नी शुरू हुई. आईपीएल में जो उसकी बोली लगी वह आइडियल है. समीर बहुत छक्के मारता है और ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करता है. चेन्नई ने उसे इतना महंगा खरीदा है तो कुछ सोच कर ही खरीदा होगा. समीर का बेस प्राइस 2 लाख रुपये था लेकिन उन पर सीएसके ने भरोसा जताते हुए अपने खेमे में शामिल कर लिया है.
रिजवी को छक्के मारने में महारत हासिल है
टी20 में रिजवी के रिकॉर्ड काफी खास है. वह लगभग 50 की औसत और 135 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने 11 मैचों में 2 अर्धशतक के साथ 295 रन बनाए है. ऐसे में उनका यह स्ट्राइक रेट आईपीएल में ऑक्शनर्स को आकर्षित कर सकता है.
उस्मान चौधरी