जिस रेप केस में चला था बुलडोजर उसमें मोईद खान बरी, यूपी सरकार पर बरसे अखिलेश, बोले- 'ऊपरवाले की अदालत में होगा पापों का हिसाब'

अयोध्या के चर्चित भदरसा गैंगरेप मामले में सपा नेता मोईद खान के बाइज्जत बरी होने के बाद यूपी की राजनीति गरमा गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार की बुलडोजर कार्रवाई को 'विनाशकारी सोच' करार देते हुए तीखा हमला बोला है. डीएनए रिपोर्ट ने इस पूरे मामले की दिशा बदल दी है.

Advertisement
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव. (File Photo: ITG) सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव. (File Photo: ITG)

संतोष शर्मा / मयंक शुक्ला

  • अयोध्या ,
  • 30 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

अयोध्या की पॉक्सो अदालत ने भदरसा गैंगरेप मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान को सभी आरोपों से बाइज्जत बरी कर दिया. न्यायाधीश ने डीएनए रिपोर्ट में मोईद खान का सैंपल मैच न होने के आधार पर यह फैसला सुनाया. वहीं, इसी मामले में सह-आ आरोपी और मोईद के नौकर राजू खान को दोषी करार देते हुए 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई. यह कानूनी प्रक्रिया जुलाई 2024 में नाबालिग लड़की के गर्भवती होने और प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शुरू हुई थी. पुलिस ने डीएनए साक्ष्य को इस न्याय प्रक्रिया का मुख्य आधार बनाया.

Advertisement

अखिलेश यादव का तीखा वार

मोईद खान के बरी होते ही अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सवाल किया कि क्या भाजपा के पास ऐसा कोई बुलडोजर है जो लोगों के टूटे घर बना सके और उनके मान-सम्मान को वापस लौटा सके. 

अखिलेश ने कहा कि सत्ताधीश अपने मुकदमे तो हटवा सकते हैं, लेकिन 'ऊपरवाले की अदालत' में उनके पापों का हिसाब लिखा जा रहा है. उन्होंने भाजपा की बुलडोजर नीति को विध्वंसकारी और एकतरफा पक्षपातपूर्ण रवैया बताया.

डीएनए रिपोर्ट बनी ढाल

इस सनसनीखेज मामले में वैज्ञानिक साक्ष्य सबसे निर्णायक साबित हुए. जांच के दौरान कराए गए डीएनए टेस्ट में मोईद खान की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि राजू खान का डीएनए पॉजिटिव पाया गया. इसी आधार पर अदालत ने माना कि मोईद खान पर लगे आरोप साबित नहीं होते. हालांकि, दोषमुक्त होने के बाद भी मोईद खान अभी जेल में ही रहेंगे क्योंकि उन पर पहले से ही गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला चल रहा है. राजू खान पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

Advertisement

बुलडोजर कार्रवाई पर फिर छिड़ी बहस

घटना के सामने आते ही अयोध्या प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए मोईद खान की बेकरी और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चला दिया था. उस वक्त इस कार्रवाई को 'त्वरित न्याय' के रूप में देखा गया था, लेकिन अब अदालत से बरी होने के बाद इस पर सवाल उठ रहे हैं. अखिलेश यादव ने इसे 'साजिश बनाम सच्चाई' की लड़ाई बताते हुए कहा कि भाजपा की सियासत नाइंसाफी कर रही है और अब उसकी हार सामने है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement