कौशांबी में दर्दनाक हादसा… दावत से लौट रहे नवविवाहित कपल की बाइक आम के पेड़ से टकराई, दोनों की मौके पर मौत

यूपी के कौशांबी में सड़क हादसे में नवविवाहित कपल की मौत हो गई. एक आयोजन से लौटते समय उनकी बाइक अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े आम के पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पति-पत्नी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. इस हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया.

Advertisement
हादसे में पति-पत्नी की मौत. (Photo: Representational) हादसे में पति-पत्नी की मौत. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • कौशांबी,
  • 13 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

यूपी के कौशांबी में एक दर्दनाक हादसे में नवविवाहित कपल की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ, जब पति-पत्नी एक समारोह से लौट रहे थे. उसी दौरान उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिवारों में कोहराम मच गया.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक, हादसा चरवा थाना क्षेत्र के मंझौरी-भरवारी मार्ग पर समसपुर गांव के पास हुआ. चरवा थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर महेश प्रसाद ने बताया कि मृतकों की पहचान 25 वर्षीय अजय और उसकी पत्नी 23 वर्षीय राधा देवी के रूप में हुई है. दोनों प्रयागराज जिले के पंतालवा गांव के रहने वाले थे. बाइक सड़क के किनारे पेड़ से इतनी तेजी से टकराई कि पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद एक्सीडेंट में घायलों की मदद के बजाय वीडियो बनाने लगे लोग, भड़कीं खुशबू पाटनी, दिखाया भयावह मंजर

पुलिस ने कहा कि अजय अपनी पत्नी राधा को दावत के बाद उसके मायके मिटवापुर गांव छोड़ने जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में ये हादसा हो गया. घटना के वक्त राधा की मां दूसरी बाइक से कुछ दूर आगे चल रही थीं. तेज आवाज सुनकर जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो बेटी और दामाद सड़क किनारे पड़े मिले.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement