UP के कानपुर में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंदा, मौके पर हुई मौत

कानपुर के सरसौल ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार वकील राघवेंद्र सिंह (29) और उनकी मां मुन्नी देवी (55) को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई. भागने की कोशिश में ट्रक ने दो और वाहनों को टक्कर मारी, जिसमें दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • कानपुर,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय महिला और उसके 29 वर्षीय वकील बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, घटना सरसौल ओवरब्रिज के पास हुई, जब मृतक राघवेंद्र सिंह (29) और उनकी मां मुन्नी देवी (55) फतेहपुर स्थित अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे. बाइक जैसे ही ओवरब्रिज के पास पहुंची, तो तेज गति से आ रहे कंटेनर ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: बंधक बनाया, चप्पल पर थूक चटाया, पेशाब पिलाई... कानपुर में नाबालिग लड़के संग हैवानियत

हादसे के बाद अफरातफरी

हादसे के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश में दो और वाहनों, जिसमें एक कार और एक अन्य बाइक से भी टकरा गया. इससे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, आम लोगों ने पीछा कर ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और उसे भी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई

चकेरी के एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

शोक की लहर

इस दुखद घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है. मृतक राघवेंद्र सिंह पेशे से वकील थे और स्थानीय स्तर पर जाने जाते थे. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भारी वाहनों की निगरानी और गति नियंत्रण की मांग की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement