मुजफ्फरनगर: सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल, सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग, आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हंगामा मच गया. सैकड़ों की तादाद में सड़कों पर उतरे लोगों ने पोस्ट को धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला बताया. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए पोस्ट करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग. मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग.

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

मुजफ्फरनगर में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बवाल मच गया है. जिले के बुढाना क्षेत्र में की गई इस पोस्ट के विरोध में शनिवार देर रात मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने सड़क पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया. विरोध बढ़ने पर पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

मुजफ्फरनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने अपनी पोस्ट में कहा,'थानाक्षेत्र बुढाना में एक युवक के दूसरे समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने की घटना के संबंध में उच्च अधिकारीगण से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए धरना-प्रदर्शन को समाप्त करा दिया गया है. वर्तमान में यातायात सुचारू रूप से चल रहा है.

पुलिस का दावा- 20 मिनट के अंदर किया अरेस्ट

इलाके के एसपी ने समाचार एझेंसी को बताया कि किसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दी, जिससे एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत हो गईं. इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए 20 मिनट के अंदर उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया.

अफवाह के बाद सड़कों पर आ गये सैकड़ों लोग

Advertisement

पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ के साथ पोस्ट की डिटेल जांच की जा रही थी, इस दौरान ही किसी ने यह अफवाह फैला दी कि आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया है. इस अफवाह के फैलते ही कई लोग इकट्ठे हो गये. लेकिन पुलिस ने सभी लोगों को समझा दिया गया है. लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिये फ्लैग मार्च भी किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement