'आप भारतवारियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं', विनेश फोगाट को लेकर बोले CM योगी

महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरा देश आपके साथ खड़ा है. आप सभी भारतवासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं और चैंपियन हैं.

Advertisement
विनेश फोगाट को लेकर बोले सीएम योगी (फाइल फोटो) विनेश फोगाट को लेकर बोले सीएम योगी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 KG स्पर्धा के फाइनल से पहले विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरा देश आपके साथ खड़ा है. आप सभी भारतवासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं. निराश मत होइए. 

सीएम योगी ने कहा कि पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वैश्विक पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है. आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान में वापसी करेंगी. आप निराश मत होइए. पूरा देश आपके साथ खड़ा है.  

Advertisement


विनेश को अयोग्य घोषित करना दुर्भाग्यपूर्ण: राहुल गांधी 

वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विनेश को ओलंपिक से बाहर निकालने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा, "विश्वविजेता पहलवानों को हराकर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा. विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी."  

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आप ओलम्पिक के दंगल में देश की करोड़ों लड़कियों के सपनों के लिए लड़ रही थीं. आपके शानदार खेल से उन करोड़ों लड़कियों के सपनों को उड़ान मिली है, जो छोटे-छोटे शहरों से आती हैं, तमाम चुनौतियों से जूझते हुए, सिस्टम से लड़ते हुए, विपरीत हालातों को हराकर बड़े मंचों पर पहुंचने की आकांक्षा रखती हैं. आपके शानदार खेल ने पूरे देश को गर्व से भर दिया. आपकी इस अविश्वसनीय यात्रा से करोड़ों सपनों को बल मिला है. मेरी बहन, खुद को अकेले मत समझना और याद रखना कि आप हमारी चैम्पियन थीं और आप हमेशा हमारी चैम्पियन रहेंगी. 
 

Advertisement

इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि विनेश फोगाट के फाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो. इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह भी सामने लाने की मांग की है.  

वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मांग की है कि भारत सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये विनेश का नहीं देश का अपमान है. विनेश फोगाट पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थीं, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है. पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है, भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे, अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे.  

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने पर कहा कि, "विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज का झटका दुख देता है. काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं. चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके साथ हैं."
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement