उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नागरिकों को साइबर फ्रॉड से सावधान किया. उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी "डिजिटल अरेस्ट" जैसा कोई नियम नहीं है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीएम ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने साइबर क्राइम रोकने के तरीकों को काफी मज़बूत किया है और अब सभी 75 ज़िलों में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन काम कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले, राज्य में सिर्फ़ दो साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन थे, लेकिन तब से सभी ज़िलों में खास साइबर यूनिट्स स्थापित की गई हैं. साथ ही हर पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों को साइबर फ्रॉड से सावधान किया.
यह भी पढ़ें: माघ मेला 2026 की तैयारियों की CM योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा, प्रमुख स्नान पर्वों पर VIP प्रोटोकॉल नहीं होगा
उन्होंने कहा कि किसी भी कानून में 'डिजिटल अरेस्ट' नाम का कोई प्रावधान नहीं है. पुलिस या कोई भी सरकारी एजेंसी वीडियो कॉल, व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों को गिरफ्तार नहीं करती है और न ही वे पैसे मांगते हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय सावधान रहने का भी आग्रह किया और चेतावनी दी कि सार्वजनिक रूप से शेयर की गई तस्वीरों, वीडियो और लोकेशन की जानकारी का इस्तेमाल अक्सर अपराधी निजी जानकारी इकट्ठा करने के लिए करते हैं.
साइबर अपराध से जुड़ी रिपोर्ट के लिए तुरंत 1930 पर करें संपर्क
नागरिकों को सलाह दी कि वे किसी के साथ भी अपनी निजी जानकारी या OTP शेयर न करें. साइबर अपराध से जुड़ी घटनाओं के लिए तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर रिपोर्ट करें. क्योंकि जितनी जल्दी पुलिस को सूचित किया जाएगा, रिकवरी की संभावना उतनी ही ज़्यादा होगी.
आपको बता दें कि सीएम की यह अपील साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों और कई ऐसी घटनाओं के बीच आई है. जिनमें कानून प्रवर्तन अधिकारी बनकर ठगों ने भोले-भाले नागरिकों से पैसे ऐंठने के लिए उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग या ड्रग तस्करी आदि के झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर "डिजिटल अरेस्ट" के तहत हिरासत में लिया था.
aajtak.in