'ना बिजली आएगी, ना बिल', बिहार में नीतीश कुमार के फ्री बिजली ऐलान पर यूपी मंत्री एके शर्मा का तंज

यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिहार सरकार की फ्री बिजली योजना पर तंज कसते हुए कहा कि 'ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा'. उनका यह बयान बिहार में बिजली आपूर्ति की खराब स्थिति की ओर इशारा करता है. यह टिप्पणी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों राज्य एनडीए के नेतृत्व में सरकार चल रही है.

Advertisement
बिहार में नीतीश कुमार के फ्री बिजली ऐलान पर यूपी मंत्री एके शर्मा का तंज (Photo: X/@PTI_News) बिहार में नीतीश कुमार के फ्री बिजली ऐलान पर यूपी मंत्री एके शर्मा का तंज (Photo: X/@PTI_News)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

AK Sharma on Bihar electricity poll promise: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार (एके) शर्मा ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार द्वारा ऐलान किए गए फ्री बिजली योजना पर तंज कसा है. शर्मा ने इस योजना को लेकर कहा है, 'ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा,' जिसका इशारा इस बात की ओर था कि इस तरह की मुफ्त योजनाएं हकीकत से दूर हैं और क्योंकि गांवों में भारी मात्रा में बिजली की कटौती हो रही है. 

यह टिप्पणी खासतौर पर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों ही राज्य राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेतृत्व में हैं. ऐसे में एक ही गठबंधन के दो राज्यों की सरकारों के बीच बिजली और ऊर्जा योजना को लेकर यह तंज पार्टी के आंतरिक मतभेदों को भी उजागर करता है.

Advertisement

इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और पड़ोसी राज्य के ऊर्जा मंत्री द्वारा बिजली पर तंज कसा जाना अच्छे संकेत नहीं दे रहे हैं. यह टिप्पणी बिहार की सत्ता में बैठी नीतीश सरकार के लिए एक और चुनौती बन सकता है, खासकर जब बात ऊर्जा जैसे अहम मुद्दे की हो.

नीतीश कुमार ने बिजली बिल को लेकर क्या ऐलान किया था?

नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव के ठीक कुछ महीने पहले ऐलान किया कि बिहार में गृह उपभोक्ताओं को हर माह 125 यूनिट बिजली बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी. यह फैसला 1 अगस्त, 2025 से प्रभावी होगा. लगभग 1.67 करोड़ घरों को इससे लाभ होगा. 

यह भी पढ़ें: बिहार: वोटर लिस्ट रिव्यू के लिए 94.68 फीसदी वोटर्स के फॉर्म हुए जमा, बचे लोगों का इंतजार

सरकार ने अनुमान लगाया है कि इस योजना पर क़रीब 3800 करोड़ रुपये खर्च आएंगे. जिसमें उपभोक्ताओं की अतिरिक्त सब्सिडी भी शामिल है. 

Advertisement

कांग्रेस ने लिए मजे

कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर यूपी के ऊर्जा मंत्री द्वारा बिहार के सरकार पर तंज कसने का मजा लिया है. कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, 'ये तो खेला हो गया.'

बता दें कि उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों ही अपने-अपने तरीके से ऊर्जा संकट से निपटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस तरह की बयानबाजी से राजनीतिक माहौल थोड़ा गर्म हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement