यूपी के महोबा में 9वीं के छात्र की बेरहमी से हत्या, गला रेतकर खेत में फेंका शव

महोबा जिले में 9वीं कक्षा के छात्र की धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई. किशोर की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. अज्ञात हत्यारे ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया है.

Advertisement
महोबा में 9वीं के छात्र की हत्या (सांकेतिक फ़ोटो) महोबा में 9वीं के छात्र की हत्या (सांकेतिक फ़ोटो)

नाह‍िद अंसारी

  • महोबा ,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में 9वीं कक्षा के छात्र की धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई. किशोर की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. अज्ञात हत्यारे ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया है. किशोर का लहूलुहान शव देख परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलते हो एएसपी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है.  

Advertisement

बता दें कि हत्या की यह वारदात जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ गांव की है. जहां पर कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र की अज्ञात हत्यारे ने धारदार हथियार से गला रेतकर  नृशंस हत्या कर दी. छात्र का शव उसी के खेत में पड़ा मिला. 

जानिए पूरी घटना

बताया जा रहा है कि गांव निवासी सिद्ध गोपाल का 17 वर्षीय पुत्र अमित कुमार पनवाड़ी में संचालित नेहरू इंटर कॉलेज में अपने एक भाई और बहन के साथ पढ़ता था. कक्षा 9 का छात्र अमित देर शाम अपने खेत बेर खाने के लिए कहकर घर से निकला था, लेकिन काफी देर बाद भी वापस घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग उसकी तलाश में जुट गए. जब वो लोग खेत की तरफ गए तो वहां बेटे का शव खून से लथपथ मिला. अमित का शव नलकूप मशीन घर में पड़ा हुआ था. 

Advertisement

मृतक के दादा ने बताया कि अमित खेत में बेर खाने के लिए गया था. शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई. लेकिन शाम तक भी वो नहीं मिला. रात होते-होते सूचना मिली कि खून से लथपथ किसी का शव नलकूप घर में पड़ा है. जब परिजन मौके पर पहुंचे तो शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया. 

खेत में मिला शव

देखते ही देखते खेत में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पूरे गांव में सनसनी फैल गई. छात्र की अज्ञात हत्यारे ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी थी. मृतक के दादा के मुताबिक, उसकी या परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. हत्या किसने और क्यों की यह कोई समझ नही पा रहा है. छात्र की हत्या से परिजनों में खासा आक्रोश है. मृतक का पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. 

उधर, सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, सीओ हर्षिता गंगवार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों के आक्रोश को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एएसपी ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की है. फिलहाल, पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया और पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही की जा रही है. पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर केस की तह तक जाने के लिए हर पहलू की जांच कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement