UP: बांदा में 11वीं की छात्रा से जंगल में गैंगरेप, कोडिंग नंबर से चंद घंटों में पकड़े गए आरोपी

बांदा के शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा कोचिंग से घर लौट रही थी. तभी ऑटो चालक और उसके साथी ने उसे बहला-फुसलाकर सुनसान इलाके में ले जाकर दरिंदगी की. छात्रा बेहोशी की हालत में मिली. होश में आने पर उसने ऑटो पर लिखे कोडिंग नंबर की जानकारी दी, जिससे पुलिस ने चंद घंटों में आरोपियों को पकड़ लिया.

Advertisement
दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है. (Photo: Siddhartha Gupta/ITG) दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है. (Photo: Siddhartha Gupta/ITG)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 03 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया. यह वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई. मामले में पुलिस ने ऑटो व ई-रिक्शा पर लागू कोडिंग सिस्टम से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्रा रोज की तरह कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन वापस लौटते समय एक ऑटो चालक और उसके साथी ने उसे जबरन अपने ऑटो में बैठा लिया और सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म किया. बाद में छात्रा को बेहोशी की हालत में जंगल में फेंक दिया गया. जब छात्रा को होश आया, तो वह किसी तरह घर पहुंची और परिवार को घटना की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: UP: बांदा में बाढ़ का कहर... यमुना-केन के उफान से गांव जलमग्न, ग्रामीण बेहाल

परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. छात्रा ने पुलिस को ऑटो पर लिखे कोडिंग नंबर की जानकारी दी, जिससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में बड़ी मदद मिली. पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपी घायल हुए हैं और उनके पैरों में गोली लगी है. उनके पास से दो तमंचे और घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद हुआ है.

Advertisement

ASP शिवराज ने बताया, पुलिस ने ऑटो नंबर ट्रेस कर दोनों आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की. मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे और वह ऑटो भी बरामद किया है, जिसमें छात्रा को अगवा किया गया था.

दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, अपहरण और पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. कोडिंग सिस्टम के जरिए अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की यह तेज कार्रवाई सराहनीय रही.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement