झांसी: 10वीं के छात्र को नग्न कर जंगल में पीटा, वीडियो वायरल

झांसी से 10वीं क्लास के छात्र को नग्न कर पीटे जाने का मामला सामने आया है. इस घटना के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 16 साल का पीड़ित 10वीं कक्षा का छात्र है. बताया जा रहा है कि पीड़ित अपने दोस्त के साथ नेहरू पार्क में बैठा था. उसी दौरान चार लड़के कार में आए और उसे खींचकर कर अपने साथ ले गए.

Advertisement
10वीं के छात्र को जमकर पीटा 10वीं के छात्र को जमकर पीटा

अमित श्रीवास्तव

  • झांसी ,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी से 10वीं क्लास के छात्र को नग्न कर पीटे जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्र के साथ पढ़ने वाले अन्य छात्रों ने उसे जंगल ले जाकर जमकर पीटा. इस घटना के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जैसे ही पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया आरोपी छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.  

Advertisement

पीड़ित छात्र के परिजनों द्वारा स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. 16 साल का पीड़ित 10वीं कक्षा का छात्र है. बताया जा रहा है कि पीड़ित अपने दोस्त के साथ नेहरू पार्क में बैठा था. उसी दौरान चार लड़के कार में आए और उसे खींचकर कर अपने साथ ले गए.

जंगल में छात्र को नग्न कर जामकर पीटा

छात्र ने जब उनसे पूछा कि उसे कहां ले जा रहे हैं तो उन्होंने बताया कि आर्मी की फायरिंग देखने जा रहे हैं. फिर उसे मऊरानीपुर रोड पर रिसाला चुंगी के पास जंगल के अंदर ले गए, जहां उसे जमकर पीटा. छात्र को किस लिए पीटा गया अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

वहां छात्र को जबरन शराब पिलाई और कपड़े उतरवा कर उसे लाठी-डंडे से जमकर पीटा फिर उसके फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. छात्र ने बताया कि वो हाथ-पैर जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपी उसे पीटत रहे. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement