UP: बरेली में सिविल जज का डॉगी चोरी, FIR दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

बरेली में एक सिविल जज का कुत्ता चोरी हो गया. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. शिकायत मिलने के बाद मामले में बरेली पुलिस ने एक ज्ञात और दो दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement
बरेली में कुत्ता चोरी का केस आया सामने बरेली में कुत्ता चोरी का केस आया सामने

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली ,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सिविल जज का डॉगी (कुत्ता) चोरी हो गया. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. शिकायत मिलने के बाद मामले में बरेली पुलिस ने एक ज्ञात और दो दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल, छानबीन जारी है. जज का पालतू डॉगी अभी तक लापता है.  

बताया जा रहा है शिकायतकर्ता बरेली के रहने वाले हैं और वर्तमान में सिविल जज के तौर पर हरदोई में तैनात हैं. पूरा परिवार बरेली के सनसिटी कॉलोनी में रहता है. आरोप है कि इसी कॉलोनी में जज साहब के पड़ोस में रहने वाले डंपी अहमद ने उनका पालतू कुत्ता चोरी कर लिया. जिसपर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है. 

Advertisement

एफआईआर में लिखी है यह बात

एफआईआर के मुताबिक, सनसिटी कॉलोनी में रहने वाले डंपी अहमद पुत्र कादीर खान ने उनके (सिविल जज) बच्चों और महिलाओं को घर से बुलाकर डराया, धमकाया और बदसलूकी की. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी और आखिर में खुन्नस के चलते पालतू कुत्ते को गायब कर दिया. 

वहीं, आरोपित के घरवालों का कहना है कि पालतू कुत्ते ने उनपर हमला किया था और काट लिया था. उसी की शिकायत करने गए थे, जिसमें मामूली कहासुनी हो गई. फिलहाल, अब बात पुलिस तक पहुंच चुकी है. पुलिस छानबीन में जुटी है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. 

जज ने लखनऊ से किया था बरेली पुलिस को फोन

जानकारी के मुताबिक, जब इस घटना की खबर सिविल जज को लगी तो उन्होंने लखनऊ से बरेली पुलिस के अधिकारियों को फोन करके इसकी सूचना दी. फिर बाद में लिखित में शिकायत भी दर्ज कराई. इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पुलिस टीम जज साहब के डॉगी को तलाश में जुट गई है. 

Advertisement

मामले में जब मीडिया ने जज के परिवार से बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने नियमों का हवाला देकर बात करने से साफ इंकार कर दिया. हालांकि, परिवार की ओर से गुम हुए कुत्ते का फोटो और सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए गए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement