बलिया में तेज रफ्तार कार ने 6 साल के मासूम को कुचला, गुस्साए लोगों ने किया हाईवे जाम

बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र में एक छह वर्षीय बालक की तेज रफ्तार कार से कुचले जाने की घटना ने इलाके में आक्रोश फैला दिया. हादसे के बाद ग्रामीणों ने बांसडीह-मनियार हाईवे को दो घंटे तक जाम कर दिया. पुलिस ने समझाकर जाम खत्म कराया और फरार कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • बलिया ,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह इलाके में सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने छह साल के मासूम को कुचल दिया. यह दर्दनाक हादसा हलपुर गांव के पास हुआ. हादसे के बाद इलाके में गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों ने बांसडीह-मनियार हाईवे को दो घंटे तक जाम कर दिया.

पुलिस के अनुसार, मृतक बच्चे का नाम आयुष (6) था. हादसे के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने मौके पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर आवागमन पूरी तरह से रोक दिया.

Advertisement

तेज रफ्तार कार ने छह साल के मासूम को कुचला

सूचना मिलते ही मौके पर बांसडीह थाने के एसएचओ संजय सिंह सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की. लगभग दो घंटे की बातचीत के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.

पुलिस ने बताया कि आयुष के पिता अंजनी साहनी की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल चालक की तलाश की जा रही है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू की

एसएचओ संजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है और परिजन गहरे सदमे में हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement