दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में दो अलग-अलग घटनाओं में इमारतों से गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. इसमें एक बच्चा भी शामिल है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पहली घटना में 24 साल के नितीश कुमार की मौत हो गई.
नीतीश सेक्टर 119 स्थित अम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी की 24वीं मंजिल से गिर गए. पुलिस के अनुसार, नीतीश बिहार के निवासी थे और वह इमारत के 18वें फ्लोर पर काम करने गए थे. काम पूरा करने के बाद वह 24वीं मंजिल पर गए और वहां से गिर गए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
दूसरी घटना रविवार को हुई, जिसमें एक 10 साल का लड़का 13वीं मंजिल से गिर गया. घटना सेक्टर 107 की एक रेजिडेंशियल सोसाइटी में हुई. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, लड़के का नाम अरमान बलूजा था और वह पांचवीं कक्षा का छात्र था.
बच्चे की भी हुई मौत
घटना के समय उसके माता-पिता घर पर नहीं थे. गिरने के बाद बच्चे को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एक और घटना में, सेक्टर 36 में एक निर्माणाधीन इमारत का शटरिंग गिरने से चार मजदूर घायल हो गए.
पीड़ितों में संजीत, मोहम्मद सिराज, और सुब्रतो हलधर शामिल थे, जो मलबे में दब गए थे, जबकि बुद्धदेव इमारत के ऊपर फंस गए थे. उन्हें नीचे लाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि इन सभी घटनाओं की जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
aajtak.in