आर्मी में भर्ती करवाने के नाम पर ठगी... मैनपुरी में बड़े रैकेट का भंडाफोड़, महिला मित्र संग मास्टरमाइंड अरविंद पांडे गिरफ्तार

मुख्य आरोपी अरविंद कुमार पांडे ने अपनी महिला साथी सुमित्रा सेनापति को असिस्टेंट/सुपरवाइजर एवं अन्य साथी प्रकाश कुमार को कोषाध्यक्ष बना रखा था. जिनके द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी से सैन्यबल में भर्ती के नाम पर, ट्रेनिंग दिलवाने के नाम पर 2 से 3 लाख रुपये लिए जाते थे.

Advertisement
मैनपुरी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मैनपुरी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुष्पेंद्र सिंह

  • मैनपुरी ,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

यूपी के मैनपुरी जिले में पुलिस और सर्विलांस टीम ने सेना भर्ती के फर्जी सेंटर का भंडाफोड़ किया है. मुख्य आरोपी सेंटर संचालक व महिला असिस्टेंट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भारतीय पुलिस प्रोटेक्सन फोर्स (BPPF) और हिंदुस्तान रक्षा दल (HRD) नाम से ये फर्जी सेंटर जिले के थाना किशनी इलाके में संचालित था. मुख्य आरोपी अरविंद कुमार पांडे ने अपनी महिला साथी सुमित्रा सेनापति को असिस्टेंट/सुपरवाइजर एवं अन्य साथी प्रकाश कुमार को कोषाध्यक्ष बना रखा था. जिनके द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी से सैन्यबल में भर्ती के नाम पर, ट्रेनिंग दिलवाने के नाम पर 2 से 3 लाख रुपये लिए जाते थे. लेकिन बाद में उन्हें सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती करवा दिया जाता था. 

Advertisement

आरोपियों द्वारा नोएडा, उत्तराखंड आदि स्थानों पर भी इस फर्जी सेना भर्ती सेंटर का संचालन किया गया था, जहां विभिन्न राज्यों तेलंगाना, हरियाणा, राजस्थान, उड़ीसा आदि से अभ्यर्थियों को बुलाया जाता था और उनसे पैस लिया जाता था. मामले का भांडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी अरविंद कुमार पांडे व उसकी महिला साथी सुमित्रा सेनापति को गिरफ्तार किया है. प्रकाश कुमार नाम का आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने फर्जी यूनिफार्म/वर्दी, बेल्ट, जूते, बैज, आदि व नकली एयरगन, तमाम फर्जी कागजात, लेपटॉप, 3 मोबाइल, टेबलेट व सेना का फर्जी कैप्टन आईडी कार्ड बरामद किया है. 

तेलंगाना से आए युवक व मैनपुरी के स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को एक प्रार्थनापत्र दिया था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर एक्शन लिया. शिकायतकर्ता का आरोप है अरविंद कुमार पांडेय ने यूट्यूब और अन्य माध्यमों के द्वारा नौकरी लगवाने के नाम से हम लोगों से तीन से चार लाख रुपये लिए लेकिन न तो नौकरी लगवाई और न ही पैसे वापस दिए. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मैनपुरी जिले के किशनी चौराहे पर तकरीबन तीन-चार सालों से भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स और हिंदुस्तान रक्षा धर्म के नाम से ट्रेनिंग सेंटर संचालित है. इस ट्रेनिंग सेंटर का संचालक है- अरविंद कुमार पांडेय जो कि लोगों को अपने ट्रेनिंग सेंटर में फिजिकल ट्रेनिंग देने के बाद आर्मी और पुलिस में नौकरी देने का भरोसा देता था.  इसकी एवज में भारी भरकम रकम भी उनसे वसूलता था. अब अरविंद के खिलाफ सेना और फोर्स में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है. 

फिलहाल, पुलिस ने तेलंगाना से आए युवक अशोक और मैनपुरी निवासी अनिरुद्ध दुबे की तहरीर के आधार पर ट्रेनिंग सेंटर के संचालक अरविंद पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement