सामान्य जाति के लिए 16 लाख, OBC लड़कियों के लिए 12 लाख का रेट...छांगुर बाबा धर्म परिवर्तन पर देता था इतने रुपये

धर्म परिवर्तन का रैकेट चलाने वाले छांगुर बाबा के खिलाफ यूपी पुलिस एक के बाद एक एक्शन ले रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद जहां बलरामपुर स्थित उसके घर को बुलडोजर से धवस्त कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने उसके करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी बीच एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

Advertisement
छांगुर बाबा (फाइल फोटो) छांगुर बाबा (फाइल फोटो)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

धर्म परिवर्तन का रैकेट चलाने वाले छांगुर बाबा के खिलाफ यूपी पुलिस एक के बाद एक एक्शन ले रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद जहां बलरामपुर स्थित उसके घर को बुलडोजर से धवस्त कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने उसके करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. उसके खिलाफ जैसे-जैसे जांच बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. जिसके अनुसार छांगुर बाबा अलग-अलग जाति की लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए अलग-अलग रेट तय किया था.  

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए शातिर दिमाग छांगुर बाबा ने अपने ही करीबी नवीन रोहरा के परिवार के साथ अपना भी धर्म परिवर्तन करा दिया था. जिसके बाद उसने नाम जमालुद्दीन रख दिया था. शिकायत के बाद यूपी एटीएस ने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के बेटे महबूब और नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के करीबी पर एक्शन, बलरामपुर CJM कोर्ट का क्लर्क हटाया गया, काली कमाई में था पार्टनर

धर्म परिवर्तन के लिए हर जाति का फिक्स था रेट

छांगुर बाबा गरीब, मजदूर, मजबूर लोगों को लालच देकर धर्मांतरण के लिए टारगेट करता था और बात नहीं मानने पर पुलिस, थाने व कोर्ट के जरिए फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर प्रताड़िता था. उसने धर्मांतरण के लिए अलग-अलग जाति की लड़कियों को लाने के लिए अलग-अलग रेट किया था. जिसके मुताबिक ब्राह्मण सरदार और क्षत्रिय लड़कियों के इस्लाम स्वीकार करने पर 15 से 16 लाख रुपए और पिछड़ी जाति की लड़की के लिए 10 से 12 लाख रुपए निर्धारित थे. वहीं, अन्य जाति की लड़कियों को 8 से 10 लाख रुपए दिए जाते थे. 

Advertisement

छांगुर बाबा के बारे में करीबी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

छांगुर बाबा के सबसे करीबी और कथित फाइनेंशियर माने जाने वाले मोहम्मद अहमद खान से आजतक ने बात की. आजतक से EXCLUSIVE बातचीत में मोहम्मद अहमद खान की मां ने खुलासा किया कि छांगुर बाबा से उनके बेटे का जमीन के लेनदेन का मामला था. उनका कहना था. छांगुर बाबा ने मोहम्मद अहमद को काफी पैसे दिए थे, जिसके बाद एक जमीन लेने की बात हुई थी. फिर क्या हुआ, मुझे नहीं पता. छांगुर बाबा तो कभी-कभी भीख मांगने भी आता था. मेरा बेटा निर्दोष था.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement