शादियों ने DJ लगाकर करते थे चोरी, ऐसे पकड़े गए दो शातिर चोर

बाराबंकी में पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो गांव में DJ लगाने के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने इसके पास से लाखों कीमत के जेवरात, नकद, बाइक बरामद की है. दोनों चोरों को जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

सैयद रेहान मुस्तफ़ा

  • बाराबंकी,
  • 19 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़ा है. वो बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. इसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. आरोपी अमित शादियों में DJ लगाने का काम करता है. इस दौरान वह अन्य घरों की रेकी करता था. 

पुलिस ने बताया कि चोरों के इस गैंग ने गांव चिरैधापुरवा में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसमें उन्होंने काफी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुराई थी. इसके अलावा एक माह पहले ग्राम अम्बौर थाना सफदरगंज के कई दुकानों और घरों में चोरी की थी. इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. आरोप मोटर साइकिल की नंबर प्लेट बदलकर भी चोरी करते थे. 

Advertisement

पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया

अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र ने बताया कि आरोपी अमित पर गैंगेस्टर एक्ट भी लगा है. वह जमानत पर रिहा था और अपने साथियों के साथ मिलकर गांवों में डीजे लगाना का काम करता था. इसी दौरान घरों की रेकी कर चोरी करता था.  

पुलिस ने इसके पास से लाखों कीमत के जेवरात, नकद, बाइक बरामद की है. दोनों चोरों को जेल भेजा जा रहा है. बता दें, हाल ही में  फतेहपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने सेवानिवृत्त शिक्षक के घर धावा बोलकर सात लाख की नकदी समेत 11 लाख के सामान उड़ा ले गए.

मौके पर डॉग स्क्वॉयड बुलाया गया, मगर चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका. इसके अलावा चोरों ने मोहम्मदपुर खाला थाना के फतेहपुरवा गांव में बुधवार की रात चोरों ने पांच घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement