झांसी- कानपुर हाईवे पर एक्सिडेंट में उड़े कार के परखच्चे, पति पत्नी की मौके पर मौत

झांसी में कानपुर हाईवे पर आज सुबह स्विफ्ट कार का भीषण एक्सीटेंट हो गया. एक्सीटेंट इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ एक और उसमें सवार पति-पत्नी की मौके ही मौत हो गई.

Advertisement
कानपुर हाईवे पर एक्सिडेंट में उड़े कार के परखच्चे पति पत्नी की मौके पर मौत कानपुर हाईवे पर एक्सिडेंट में उड़े कार के परखच्चे पति पत्नी की मौके पर मौत

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में कानपुर हाईवे पर आज सुबह स्विफ्ट कार का भीषण एक्सीटेंट हो गया. एक्सीटेंट इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ एक और उसमें सवार पति-पत्नी की मौके ही मौत हो गई. दोनों एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने दोनों शवों के कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई और फिर उन्हें पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

घटना जनपद झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र के कानपुर हाईवे पर नारायण ढाबा के पास की है. बताया जा रहा है कि मृतक करीब 30 वर्षीय अनिल कुशवाहा जनपद में बड़ागांव थानान्तर्गत ग्राम मड़ोरा का रहने वाला था. वह डायमंड फैक्ट्री में काम करता था. उनके दो बच्चे हैं, जिसमें एक लगभग 4 साल की बेटी और दूसरा दो-ढाई साल का बेटा है. 

विगत दिवस मोंठ थानान्तर्गत खिरिया गांव में रहने वाले उसके मामा के लड़के की शादी थी. जिसमें शामिल होने के लिए वह स्विफ्ट कार से 28 साल की पत्नी विनीता, बच्चों और मां के साथ खिरिया गांव गया हुआ था. 

शादी में शामिल होने के बाद आज सुबह वह बच्चों व मां को वहीं पर छोड़कर अपनी पत्नी विनीता के साथ कार लेकर वापस अपने गांव लौट रहा था. वह अभी मोंठ थाना क्षेत्र में कानपुर हाईवे पर नारायण ढाबे के पास पहुंचे ही थे कि तभी कार आगे चल रहे किसी वाहन से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि आगे से कार के परखच्चे उड़ गए. राहगीरों ने जब यह देखा तो इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी और मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन वह कार में बुरी तरह से फंसे हुए थे, कि कुछ भी नहीं कर पाए. सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और कार में फंसे पति-पत्नी को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

मृतक के बड़े भाई जितेन्द्र ने बताया कि ये हमारा छोटा भाई अनिल कुशवाहा है. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी विनीता कुशवाहा है. यह मामा के यहां शादी में खिरिया गांव गए थें. सुबह शादी से वापस अपने घर आ रहे थे. यहां ढाबे के पास उनका एक्सीटेंट हो गया. जिसमें उनकी मौत हो गई. ढाबा संचालक लालता प्रसाद बताते है कि यह गाड़ी चली आ रही थी. आगे भी कई गाड़ियां चल रहीं थी. इन्होंने किस गाड़ी में टक्कर मारी यह किसी को पता नहीं है. यह मोंठ से झांसी की ओर जा रही थी. यह गाड़ी पीछे से टकरा गई. इसमें दो लोग ही सवार थे, दोनों की मौत हो गई थी. हादसे में दोनों फंसे हुए थे. पुलिस ने उन्हें निकाल लिया है .  पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement