UP: बेटे की अस्थियां लेकर जा रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, बुजुर्ग दंपति समेत 4 की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार अपने बेटे की अस्थियां गंगा नदी में विसर्जित करने प्रयागराज जा रहा था.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

aajtak.in

  • फतेहपुर,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग दंपति समेत चार लोगों की जान चली गई. इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब झांसी से एक परिवार प्रयागराज जा रहा था, जहां उन्हें हाल ही में निधन हुए बेटे की अस्थियां गंगा में विसर्जित करनी थीं.

Advertisement

दरअसल, यह भीषण दुर्घटना फतेहपुर के खागा क्षेत्र में एनएच-2 स्थित सुजानपुर क्रॉसिंग के पास हुई. यहां तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की खिड़कियां तोड़कर सभी सवारों को बाहर निकाला. तब तक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें: बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसा, गाड़ी से टक्कर लगने के बाद दो सगे भाइयों की मौत

घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हरदोई ले जाया गया, जहां एक अन्य घायल ने भी दम तोड़ दिया. मृतकों में एक सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी, उनकी पत्नी, दामाद और कार चालक शामिल हैं. यह सभी झांसी जिले के निवासी थे. हादसे में महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उनका 12 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल फतेहपुर में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने जानकारी दी कि परिवार अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज जा रहा था. मृतक बुजुर्ग के छोटे बेटे की कुछ दिन पहले ओंकारेश्वर मंदिर यात्रा के दौरान नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई थी. उसका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया गया था और शनिवार को परिवार गंगा में उसकी अस्थियां विसर्जित करने जा रहा था. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement