यूपी के फतेहपुर जिले में प्रेमी की गई निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए प्रेमिका सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, पूरा मामला प्रेम प्रसंग का था. प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने के बहाने अपने घर बुलाया था, फिर परिजनों के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या की साजिश रची थी.
बता दें कि जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सामियाना गांव निवासी बीनू रैदास (27) की सोमवार को हत्या कर दी गई. बीनू अपनी पत्नी के चाचा उमेश रैदास के गांव पहाड़पुर रविवार शाम गया था और दूसरे दिन उसका शव पड़ोसी के घर के बाहर मिला था.
फतेहपुर पुलिस के अनुसार, बीनू का रोली नाम की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह रात में उससे मिलने गया था. इस दौरान युवती के परिजनों ने दोनों को एक साथ देख लिया. परिजनों ने बीनू को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और प्लास से उसके हाथ-पैर के नाखून नोच दिए.
इतने से मन नहीं भरा तो उसके शरीर को गर्म चिमटे से दाग दिया. आखिर में उसे मरणासन्न हालत में घर के बाहर छोड़कर मौके से फरार हो गए. जमीन पर पड़े-पड़े तड़प तड़पकर बीनू की वहीं पर मौत हो गई थी.
बाद में पुलिस ने मृतक के पिता कल्लू प्रसाद की शिकायत पर 6 नामजद और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जांच-पड़ताल कर पुलिस ने मृतक की प्रेमिका रोली, उसके पिता सत्येंद्र विश्वकर्मा, बेटे अजय, पंकज, बहू सुनीता देवी और पत्नी बचोल देवी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है.
बीनू की कॉल डिटेल और आरोपियों से पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि बीनू अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. जब युवती के परिजनों को इस रिश्ते की भनक लगी, तो उन्होंने गुस्से में आकर युवक को बुलाया और उसकी बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी.
नीतेश श्रीवास्तव