VIDEO: 12 महीने की बछिया... 4 किलो दूध वो भी बिना बच्चा दिए, लोग हैरान

गोरखपुर में 12 महीने की बछिया बच्चे को जन्म दिए बिना दूध दे रही है. इस घटना से लोग हैरान हैं. सबसे हैरानी वाली बात तो ये है कि बछिया एक या दो किलो नहीं बल्कि दिन में चार लीटर दूध दे रही है. लोग इसे चमत्कार मानकर बछिया को देखने पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि घटना आश्चर्यचकित कर देने वाली है.

Advertisement
बच्चे को जन्म दिए बिना दूध दे रही बछिया बच्चे को जन्म दिए बिना दूध दे रही बछिया

रवि गुप्ता

  • गोरखपुर,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

यूपी के गोरखपुर में एक गाय की 12 महीने की बछिया चर्चा का विषय बनी हुई है. बिना बच्चे को जन्म दिए वो दूध दे रही है. इस घटना से लोग हैरान हैं. बड़ी संख्या में लोग इस बछियो को देखने पहुंच रहे हैं.

एक या दो नहीं, चार किलो दूध

मामला जिले के विकासखंड खोराबार की ग्रामसभा चढ़ावा का है. यहां बच्चे को जन्म दिए बिना 12 महीने की बछिया के दूध देने से लोगों में कौतूहल है. हैरानी वाली बात ये है कि बछिया एक या दो किलो नहीं बल्कि दिन में चार लीटर दूध दे रही है.

Advertisement

बिना बच्चा दिए ही दूध दे रही बछिया

इसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि बछिया मात्र 12 महीने की है. दिलचस्प बात यह है कि वह बिना बच्चा दिए ही दूध दे रही है. एक पाव से शुरू हुआ दूध का सिलसिला अब लगभग चार लीटर तक पहुंच गया है. वो दिन में दो बार चार-चार लीटर दूध दे रही है. 

भारी संख्या में बछिया देखने पहुंच रहे लोग

लोग इसे चमत्कार मानकर बछिया को देखने पहुंच रहे हैं. लोग उसकी पूजा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह घटना आश्चर्यचकित कर देने वाली है. इतना ही नहीं दावा ये भी किया जा रहा है कि अगर किसी को इस बात पर संशय हो तो वो खुद दूध निकालकर देख सकता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement