काले कपड़ों की जगह पहना बुर्का! गोंडा में छात्राओं के परफॉर्मेंस से छिड़ा विवाद; DIOS बोले- 'स्कूल में भूतों का प्ले था'

गोंडा के एक निजी कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर छात्राओं के बुर्का पहनकर डांस करने का वीडियो वायरल होने पर हंगामा मच गया. कॉलेज प्रबंधन ने इसे 'भूतों की टोली' नामक हॉरर प्ले बताकर माफी मांगी है. DIOS ने मामले की जांच के आदेश देते हुए प्रिंसिपल और प्रबंधक को तलब किया है.

Advertisement
गोंडा के स्कूल का वीडियो वायरल (Photo- Screengrab) गोंडा के स्कूल का वीडियो वायरल (Photo- Screengrab)

अंचल श्रीवास्तव

  • गोंडा ,
  • 30 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

यूपी के गोंडा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बुर्का पहनकर कुछ छात्राएं स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो एक निजी इंटर कॉलेज का है, जहां गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के मौके पर कुछ छात्राओं ने बुर्का पहनकर डांस किया था. दावा किया गया कि ये सभी हिंदू छात्राएं हैं. जैसे ही वीडियो सामने आया हंगामा मच गया. 

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कॉलेज के मैनेजर ने माफी मांग ली है. उन्होंने बताया कि ये 'भूतों की टोली' कार्यक्रम था जिसके लिए छात्राएं हॉरर परफॉर्मेंस दे रही थीं. बवाल बढ़ता देख मैनेजर ने भविष्य में ऐसा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करने का वादा किया है.

फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद गोंडा के DIOS ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके साथ ही कॉलेज के प्रबंधक और प्रिंसिपल को तलब भी किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे स्टेज पर छात्राएं बुर्का पहनकर परफॉर्म कर रही हैं. इस दौरान काफी संख्या में छात्र, टीचर और पैरेंट्स मौजूद थे. किसी शख्स ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब चर्चा का विषय बना गया है. 

वहीं, DIOS ने फोन पर बताया कि घटना मनकापुर तहसील क्षेत्र के एक स्कूल की है जिसमें भूतों का एक प्ले था. इसमें बच्चों को काला कपड़ा पहनना था. बच्चों ने कहा था कि कपड़े एक बार के बाद यूज नहीं होंगे इसलिए वह सब खुद बुर्का लाए थे. DIOS के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल/मैनेजर ने लिखित माफीनामा दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement