UP: मटन पार्टी में दबंगों ने दलित मजदूर को पीटा, फिर फेंका खौलता पानी

बांदा जिले में एक दलित मजदूर पर दबंगों ने कोटे में अनाज कम तौलने का आरोप लगाकर बर्बरता दिखाई. मजदूर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और फिर खौलता पानी डालकर गंभीर रूप से झुलसा दिया. पीड़ित का अस्पताल में इलाज जारी है, जबकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ SC-ST एक्ट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
दबंगों ने गरीब मजदूरों को पीटा दबंगों ने गरीब मजदूरों को पीटा

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा ,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के बल्लान गांव में एक दलित मजदूर के साथ हुई बर्बरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया. गांव के कोटे में मजदूरी करने वाले एक दलित मजदूर को दबंगों ने अनाज कम तौलने का आरोप लगाते हुए न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि उसके ऊपर खौलता पानी डालकर उसे गंभीर रूप से झुलसा दिया. 

Advertisement

पीड़ित मजदूर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनका पति कोटे पर अनाज तौलकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. बीते दिनों कोटेदार के भाई ने उसे अपने दूसरे घर बुलाया, जहां मीट पार्टी हो रही थी. उसी दौरान गांव के दो दबंग वहां पहुंचे और उसके पति पर अनाज कम तौलने का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया.

दलित मजदूर को पीटकर किया घायल 

बताया जा रहा है कि बीच-बचाव के दौरान आरोपियों ने मजदूर पर खौलता पानी डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया.  इसके साथ ही दबंगों ने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल कर उसे अपमानित किया. पीड़ित मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया

पुलिस को पीड़ित परिवार ने इस घटना की शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए SC-ST एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. अतर्रा कोतवाली के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement