दहेज में नहीं मिली बुलेट तो भड़का दूल्हा... शादी के 24 घंटे में दुल्हन को उसी जोड़े में ससुराल से किया वापस

शादी के सपनों, खुशियों और नई जिंदगी के अरमानों पर उस वक्त ग्रहण लग गया, जब कानपुर में एक दुल्हन को शादी के महज 24 घंटे बाद ही उसी जोड़े में मायके वापस भेज दिया गया. वजह हैरान करने वाली थी. दहेज में मनपसंद बुलेट न मिलने पर दुल्हन को पिता के साथ वापस लौटा दिया गया. मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है. पीड़िता ने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे के खिलाफ की शिकायत. (Photo: ITG) दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे के खिलाफ की शिकायत. (Photo: ITG)

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

यूपी के कानपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के बाद दूल्हे को दहेज में बुलेट नहीं मिली तो उसने विदा होकर घर आई दुल्हन को 24 घंटे के भीतर उसी जोड़े में वापस मायके भेज दिया. आरोप है कि इस दौरान दुल्हन के साथ मारपीट भी की गई. बेटी की शादी के 24 घंटे बाद ही माता-पिता उसे लेकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और मामले की शिकायत की. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

यह मामला कानपुर के जूही परम पुरवा का है. यहां रहने वाली 20 साल की लड़की की शादी 29 नवंबर की रात एक गेस्ट हाउस में इमरान नाम के युवक से हुई थी. दुल्हन के पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया. बारात का स्वागत सत्कार किया. सम्मान के साथ शादी संपन्र कराई. इसके बाद 30 नवंबर को दूल्हे इमरान के साथ विदा होकर दुल्हन ससुराल पहुंची तो वहां उसके सारे सपने चकनाचूर हो गए.

ससुराल में पहुंचते ही दूल्हा इमरान और उसके घर वालों ने दुल्हन से कहा कि तुम आ गई हो, लेकिन दहेज में बुलेट मांगी गई थी, नहीं तो दो लाख रुपया दिलवाओ. हम यहां खरीद लेंगे. इस पर दुल्हन कहने लगी कि पिता के पास इस समय इतना पैसा कहां से होगा. इस बात पर ससुराल में उसका अपमान किया गया. पति इमरान ने उसकी पिटाई कर दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मेहंदी लगाए बैठी रही दुल्हन... नहीं हुआ 1 लाख का इंतजाम तो भड़का दूल्हा, बिना शादी के लौट गई बारात

दुल्हन रो-रोकर कहती रही कि पिता ने जितना पैसा था, सब खर्च कर दिया. अब अचानक पैसा कहां से आएगा. लेकिन ससुराल में किसी ने नहीं सुनी. दूल्हे ने तुरंत दुल्हन के पिता को बुला लिया और बुलेट न देने की शिकायत करते हुए पत्नी को उसी जोड़े में वापस घर भेज दिया, जिसमें वह विदा होकर आई थी.

पत्नी के घर में रिश्तेदार ठहरे हुए थे, जो यह सोचकर शादी में शामिल हुए थे कि बहुत अच्छी शादी हुई है, बेटी ससुराल में खुश रहेगी. उसे वापस घर आते देख सब सन्न रह गए. दुल्हन की मां का रो-रोकर बुरा हाल था. वह अपनी बेटी और रिश्तेदारों को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल के ऑफिस पहुंच गईं और दूल्हा इमरान और उसके घर वालों के खिलाफ शिकायत की.

पुलिस कमिश्नर के स्टाफ ऑफिसर अमरनाथ यादव ने कहा कि एक महिला अपनी बेटी को लेकर शिकायत करने आई थी कि शादी के बाद बुलेट बाइक न मिलने पर बेटी को 24 घंटे के अंदर ससुराल से निकाल दिया गया है. इस मामले में पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में इमरान और उसके घर वालों का कहना है कि विदा होने के बाद घर आने पर मेरे बेटे की तबीयत खराब हो गई थी. हम उसको डॉक्टर को दिखाने ले गए थे. इसी बात पर वह नाराज हो गए और शिकायत कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement