Sambhal में फिर चला Bulldozer... अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन जारी

संभल में अवैध अतिक्रमणकारियों पर फिर से एक्शन शुरू हो गया है. बुलडोजर से अवैध दुकान व निर्माण गिराए जा रहे हैं. ये बुलडोजर एक्शन हिंसा वाली जगह से दूर हो रहा है.

Advertisement
संभल में बुलडोजर एक्शन संभल में बुलडोजर एक्शन

अनूप कुमार

  • संभल ,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

संभल में हिंसा के बाद तनावपूर्ण शांति के बीच जिले के चंदौसी में एक बार फिर अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्यवाही शुरू हुई. नगरपालिका प्रशासन ने पालिका की जगह पर बनी हुई एक दर्जन दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त करके कब्जा मुक्त कराया.

दरअसल, यहां पिछले कई दिनों से बुलडोजर कार्यवाही चल रही है. इस दौरान चंदौसी नगर पालिका ने अवैध अतिक्रमणकारियों से कब्जा हटाने के लिए अपील की थी, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने नहीं सुनी. ऐसे में फिर से बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है. 

Advertisement

बता दें कि चंदौसी कोतवाली इलाके में पिछले एक महीने से डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चल रहा था. जिसके तहत चंदौसी शहर के कई अलग-अलग इलाकों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बुलडोजर से कई दुकानों और अवैध निर्माण को पूरी तरह से जमींदोज किया गया था.  

इन सबके बीच चंदौसी क्षेत्र की विधायक व यूपी सरकार की राज्य मंत्री गुलाब देवी ने भी नाले पर बनी हुई दुकान पर हथौड़ा चलाया था. इसी तरह से चंदौसी इलाके के अलग-अलग जगहों पर बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही चल रही थी. लेकिन संभल हिंसा के बाद से कुछ दिन के लिए इस बुलडोजर एक्शन पर रोक लग गई थी.  मगर अब ये फिर से शुरू हो गया है.

बीते बुधवार को चंदौसी कोतवाली इलाके में एक दर्जन दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. इस बुलडोजर एक्शन से शहर के अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में एसडीएम चंदौसी नीतू कुमारी ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका का अभियान लगातार पिछले 1 महीने से चल रहा है. शहर के जिन इलाकों में अवैध अतिक्रमण है वहां के लोगों से अतिक्रमण हटाने के लिए अपील की गई है. जहां खुद अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है उसको बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement