बुलडोजर एक्शन के बाद फर्रुखाबाद में बवाल... राजस्व अफसरों पर हमला, 30 ग्रामीणों पर FIR

यूपी के फर्रुखाबाद के उखरा गांव में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई के बाद माहौल बिगड़ गया. बुलडोजर एक्शन के बाद ग्रामीणों ने दो राजस्व अधिकारियों पर हमला कर दिया. इस मामले में 30 ग्रामीणों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
घटना का वीडियो हुआ था वायरल. घटना का वीडियो हुआ था वायरल.

aajtak.in

  • फर्रुखाबाद,
  • 02 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के उखरा गांव में सरकारी जमीन पर किए गए कई अवैध निर्माण प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिए. इस कार्रवाई के बाद कुछ अधिकारी गांव पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश, इस दौरान अचानक माहौल बिगड़ गया. कुछ ग्रामीण उग्र हो गए और उन्होंने दो राजस्व अधिकारियों पर हमला कर दिया. जिन पर हमला किया गया, उनमें लेखपाल रुद्र प्रताप सिंह और सौरभ पांडे शामिल हैं.

Advertisement

पुलिस ने इस घटना को लेकर 30 ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि ग्रामीणों ने राजस्व अधिकारियों के काम में बाधा डाली और उन पर हमला किया.

इस घटना के बाद लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष अजीत द्विवेदी ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे धरने पर रखेंगे. लेखपाल संघ ने सख्त कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: 'आरोपी या दोषी होने पर नहीं कर सकते तोड़फोड़', बुलडोजर एक्शन पर SC की सख्त टिप्पणी

नवाबगंज थाने के SHO बलराज भाटी ने कहा कि जिन ग्रामीणों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, उन पर अधिकारी को उसके कर्तव्य से रोकने, लोगों की जिंदगी या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने, दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को नष्ट करने, आपराधिक षड्यंत्र रचने और हत्या के प्रयास के आरोप लगे हैं.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद विकास खंड में बीते दिनों सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए मकानों पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया था. इसके चलते राजस्व प्रशासन के लोग ग्रामीणों को समझाने पहुंचे थे. जब राजस्व टीम गांव में पहुंची ग्रामीणों ने टीम के साथ मौजूद दो लेखपालों के साथ मारपीट कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लेखपालों की पिटाई के बाद लेखपाल संघ भी सामने आ गया और मारपीट करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ थाने में शिकायत की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement