बुलंदशहर में युवक ने लगाया ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा, वीडियो वायरल होते ही हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक युवक का ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने आरोपी की पहचान अनस के रूप में कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ देशविरोधी नारे और प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कहने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
पाकिस्तान जिंदा बाद लगाने के आरोप में युवक गिरफ्तार (Photo: Screengrab) पाकिस्तान जिंदा बाद लगाने के आरोप में युवक गिरफ्तार (Photo: Screengrab)

मुकुल शर्मा

  • बुलंदशहर,
  • 08 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में एक देशविरोधी वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. वीडियो में एक युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नजर आ रहा है, जबकि वीडियो बनाने वाला उसे बार-बार ऐसा न करने की बात कह रहा है. यह वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला गरमा गया.

Advertisement

वीडियो की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की. वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान अनस के रूप में हुई, जो थाना औरंगाबाद क्षेत्र के चरोरा मुस्तफाबाद गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.

युवक ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

बुलंदशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि आरोपी युवक ने देशविरोधी नारे लगाए और प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कहे. पुलिस ने वीडियो की जांच कर सत्यता की पुष्टि की और आरोपी को विधिक कार्रवाई के तहत न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

वीडियो वायरल होते ही आरोपी गिरफ्तार 

इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि देशविरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement