बुलंदशहर: लड़की के कपड़े पहनकर खेत में बैठा चाचा, भतीजे के आते ही कर दी हत्या, चार गिरफ्तार

बुलंदशहर जिले में सुई-धागे का काम करने वाले सेल्समैन शीशपाल की सुपारी देकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चाचा ने परिवारिक विवाद और गुस्से में अलीगढ़ के तीन युवकों को एक लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाई थी. चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
युवक की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार युवक की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार

मुकुल शर्मा

  • बुलंदशहर,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के डिबाई थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में सुई-धागे के सेल्समैन शीशपाल की सुपारी देकर हत्या कर दी गई.  7 नवंबर की रात उसकी लाश ईंट भट्टे के पास मिली थी, जिसमें चाकू के घाव और दुपट्टे से गला दबाने के निशान पाए गए थे. इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने शीशपाल के चाचा रामेश्वर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस की जांच में सामने आया कि शीशपाल का अपने परिवार के साथ व्यवहार खराब था. वह शराबी था और अपने माता-पिता और चाचा के साथ दुर्व्यवहार करता था. उसने अपनी बहन के साथ भी अश्लील हरकत की थी, जिससे परिवार नाराज था. इसी के चलते उसके चाचा ने हत्या की योजना बनाई. अलीगढ़ के रहने वाले शैलेंद्र को इस काम के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी गई थी.

1 लाख की सुपारी देकर कराई थी युवक की हत्या 

प्लान के तहत शैलेंद्र ने अपनी पत्नी की तस्वीर व्हाट्सएप की डीपी पर लगाई और शीशपाल से दोस्ती बढ़ाई. घटना के दिन शैलेंद्र और उसके साथी विवेक व पुष्पेंद्र ने शीशपाल को खेत में बुलाया. शैलेंद्र खुद महिलाओं का पहनावा और दुपट्टा ओढ़कर वहां बैठा था. शीशपाल के पहुंचते ही तीनों ने मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार 

डिबाई पुलिस और देहात एसओजी ने घटनास्थल से सबूत जुटाकर शीशपाल के चाचा रामेश्वर सहित सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से 12 हजार रुपये नकद, एक तमंचा, अवैध चाकू, जला हुआ मोबाइल फोन और मृतक की शर्ट बरामद की है. एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement