UP: बुलंदशहर में दूल्हे ने ठुकराए 51 लाख रुपये, एक रुपये में की शादी

बुलंदशहर में एक दूल्हे ने टीके की रस्म के दौरान दिए जा रहे 51 लाख रुपये यह कहकर लौटा दिए कि वह बिना दहेज के शादी करेगा. दूल्हे विवेक ने केवल एक रुपये के शगुन में शादी की. मुजफ्फरनगर की सर्वजातीय खाप पंचायत में लिए गए निर्णय के तहत परिवार ने दहेज न लेने का संकल्प लिया था.

Advertisement
 दूल्हे ने दहेज ना लेकर मिसाल पेश की (Photo: Mukul Sharma/ITG) दूल्हे ने दहेज ना लेकर मिसाल पेश की (Photo: Mukul Sharma/ITG)

मुकुल शर्मा

  • बुलंदशहर,
  • 12 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक शादी समारोह में दूल्हे ने बिना दहेज शादी की अनोखी मिसाल पेश की है. शादी मेरठ रोड स्थित एक मैरिज होम में हुई, जहां मथुरा की कृष्ण का विवाह बुलंदशहर के विवेक से संपन्न हुआ.

टीके की रस्म के दौरान लड़की के पिता और भाई ने दूल्हे को 51 लाख रुपये नकद और अन्य सामान देने की तैयारी की थी. लेकिन विवेक ने इन पैसों को लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि शादी बिना दहेज ही होगी और वह किसी भी तरह की रकम नहीं लेंगे. इसके बाद केवल एक रुपये के शगुन से विवाह पूरा किया गया.

Advertisement

दूल्हे ने शादी में नहीं लिया दहेज

दूल्हे के भाई पिंटू चौधरी ने बताया कि यह फैसला मुजफ्फरनगर की सौरम गांव में हुई सर्वजातीय खाप पंचायत के निर्देश के बाद लिया गया. इस पंचायत में तय हुआ था कि समाज के लोग दहेज प्रथा से बचें, बिना दहेज के शादी करें और मृत्यु भोज जैसी परंपराओं को भी खत्म करें.

इलाके में चर्चा का विषय बनी शादी

पिंटू चौधरी ने कहा कि हम सभी ने इस पहल को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. इसलिए सगाई समारोह में लड़की वालों द्वारा दिए गए 51 लाख रुपये माथे लगाकर वापस किए गए और एक रुपये में शादी की गई. उन्होंने समाज से अपील की कि दहेज न लें और न दें, ताकि नई पीढ़ी को एक साफ और स्वस्थ संदेश मिले. इस अनोखी पहल की क्षेत्र में खूब चर्चा है और लोग दूल्हे विवेक और उनके परिवार की इस सोच की सराहना कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement