बुलंदशहर में बड़ा हादसा... कार में जिंदा जलकर 5 लोगों की मौत, शादी से लौट रहे थे सभी

बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके चलते स्विफ्ट कार पुलिया से टकराकर पलट गई और फिर उसमें आग लग गई. आग लगने के बाद कार लॉक हो गई और उसमें सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए. जिसके चलते उनकी जिंदा जलने से मौत हो गई. एक महिला बुरी तरह घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
बुलंदशहर में कार में लगी आग बुलंदशहर में कार में लगी आग

मुकुल शर्मा

  • बुलंदशहर ,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कार में जिंदा जलकर पांच लोगों की मौत हो गई. ये सभी बदायूं में शादी समारोह से दिल्ली लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके चलते स्विफ्ट कार पुलिया से टकराकर पलट गई और फिर उसमें आग लग गई. आग लगने के बाद कार लॉक हो गई और उसमें सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए, जिसके चलते उनकी जिंदा जलने से मौत हो गई. एक महिला बुरी तरह घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

मामले में बुलंदशहर पुलिस ने बताया कि थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जानीपुर चंदौस तिराहे के पास एक स्विफ्ट कार पुलिया से टकरा गई जिस कारण कार में आग लग गई. जिसमें एक ही परिवार के 6 व्यक्ति थे, जिनमें एक महिला घायल हो गई व 5 लोगों की मृत्यु हो गई. 

जानकारी के मुताबिक, तंबीज़ अहमद निवासी मालवीयनगर दिल्ली अपने और अपने बहनोई के परिवार के साथ सहसवान बदायूं के गांव के चमरपुर से शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे. एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह के मुताबिक, आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर उनकी स्विफ्ट कार पुलिया से टकराकर खाई में जा पलटी. खाई में पलटते ही कार में आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में तंबीज़ अहमद, बहनोई जुबैर, निदा, मोमिना, बहनोई का ढाई साल का बेटा जैनुल की मौत हो गई. इस हादसे में एकमात्र जिंदा बची गुलनाज का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. हादसा इतना भयानक था कि परिवार के किसी सदस्य को कार से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला. 

Advertisement

नींद की झपकी बनी हादसे की वजह: पुलिस

इस दर्दनाक हादसे की वजह कार कार चालक को नींद की झपकी का आना बताया जा रहा है. हालांकि, परिवार का कहना है कि बाइक को बचाने के चक्कर में कार पुलिया से टकराकर खाई में गिरी और आग के हवाले हो गई. हादसे के बाद जीजा-साले के परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत से हर तरफ मातम पसरा हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement