Samdhi Samdhan Love story में दामाद की एंट्री से आया Twist, बोला– 'सास ने पापा को वश में कर लिया'

बदायूं में समधी और समधन की कथित प्रेम कहानी अब और उलझ गई है. इस बार समधन ममता के दामाद गौरव ने दावा किया है कि उसकी सास ने उसके पिता को वश में कर लिया है, जिससे उसके माता-पिता अलग हो गए. ममता के पति, बेटा और दामाद सभी उस पर चरित्र को लेकर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement
ममता के साथ पति सुनील और समधी शैलेंद्र ममता के साथ पति सुनील और समधी शैलेंद्र

अंकुर चतुर्वेदी

  • बदायूं,
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में समधी और समधन की कथित लव स्टोरी में अब ममता के दामाद गौरव की एंट्री ने मामला और पेचीदा बना दिया है. दामाद गौरव ने कहा कि उसकी मां इस पूरे घटनाक्रम से बहुत परेशान हैं, क्योंकि उसकी सास ममता ने उसके पिता शैलेंद्र को वश में कर लिया है.

गौरव ने खुलासा किया कि उसने दो साल पहले ही अपने ससुर सुनील को इस बारे में बताया था, लेकिन उन्होंने ममता पर भरोसा किया. अब हालात यह हो गए हैं कि उसके माता-पिता अलग-अलग रह रहे हैं.

Advertisement

दामाद ने सास और पिता पर लगाए गंभीर आरोप

यह मामला अब सिर्फ पारिवारिक विवाद नहीं, बल्कि रिश्तों, भरोसे और सामाजिक मर्यादा से जुड़ा सवाल बन गया है. एक तरफ ममता ने अपने पति सुनील पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं, तो वहीं पति, बेटा और दामाद ममता के चरित्र पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं.

वहीं ममता के पति ट्रक ड्राइवर सुनील कुमार का कहना है कि वो मैं महीनों घर नहीं आता, फिर मारपीट कैसे कर सकता हूं? उन्होंने यह भी कहा कि ममता पहले भी तीन बार समधी शैलेंद्र के साथ भाग चुकी है, लेकिन हर बार मैंने उसे माफ किया.

ममता 11 अप्रैल को शैलेंद्र के साथ फरार हुई थी

बता दें, ममता के चार बच्चे हैं और उसकी बेटी की शादी 2022 में शैलेंद्र के बेटे गौरव से हुई थी. अब ममता 11 अप्रैल को शैलेंद्र के साथ कार में बैठकर फरार हो गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement