मांगलिक कार्यक्रम में गए शख्स की ईंट से कुचलकर हत्या, गेंहू के खेत में फेंका शव; अब शराब के पैकेट से खुलेगा राज

Maharajganj News: महराजगंज जिले में अधेड़ की ईंट से कुचकर किसी ने निर्मम हत्या कर दी गई और शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया गया. पुलिस अब शराब के पैकेट से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले पार्टी हुई और फिर हत्या. इसी आधार पर पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
घटनास्थल से पुलिस को मिले कई अहम सुराग. घटनास्थल से पुलिस को मिले कई अहम सुराग.

अमितेश त्रिपाठी

  • महराजगंज,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में मांगलिक कार्यक्रम में गए अधेड़ की ईंट से कुचकर किसी ने हत्या कर दी और शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया. पुलिस को घटनास्थल से शराब की खाली पैकेट और गिलास भी मिला है. अब शराब के पैकेट के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

मृतक की पहचान सदर कोतवाली इलाके के धनेवा धनेई निवासी अखिलानंद पांडेय (55 साल) के रूप में हुई. पुलिस को घटनास्थल से शराब का खाली टेट्रा पैकेट और 6 गिलास मिले हैं. पुलिस आशंका जता रही है कि घटनास्थल पर पहले शराब पार्टी हुई और बात बिगड़ने पर हत्या कर दी गई. 

Advertisement

पुलिस का मानना है कि घटना को किसी जानने वाले व्यक्ति ने ही अंजाम दिया है. घटना के ही दिन ही अधेड़ ने बैंक से 50 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन भी किया था. जिनमें से 35 हजार रुपये घर रख दिए थे और बाकी 15 हजार रुपये अपने पास रख लिए थे. मृतक के मोबाइल पर बातचीत करने वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है. सीडीआर के आधार पर पुलिस अंतिम कॉल करने वाले एक व्यक्ति को उठाकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का मानना है कि घटना का जल्द पर्दाफाश हो जाएगा.

अंतिम कॉल करने वाले से पूछताछ

पुलिस का मानना है कि किसी जानने वाले व्यक्ति ने ही घटना को अंजाम दिया है, क्योंकि घटना स्थल पर मिले शराब के पैकेट से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले पार्टी हुई और फिर हत्या. पुलिस अंतिम कॉल करने वाले एक व्यक्ति के अलावा अन्य लोगों को भी उठाकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

घटना का कारण कहीं पैसा तो नहीं

पुलिस इन बिंदुओं पर भी जांच कर रही है कि कहीं पैसे की वजह से तो हत्या नहीं हुई है. घटना के दिन मृतक ने अपने बैंक खाते से 50 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन किया था. 35 हजार रुपये घर रखने के अलावा 15 हजार रुपये पास रखे थे. 

किसी जानने वाले ने की है हत्या 

हत्या कर शव को गेहूं के खेत में फेंकने के मामले में पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. कौस्तुभ ने बताया, जिले के धनेवा धनेई में 55 साल के शख्स की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई. पुलिस को घटनास्थल से कई अहम सुराग भी मिले हैं. एक बाइक भी मिली है जो मृतक की ही बताई जा रही है. मौके पर मीले सबूतों के आधार पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या किसी जानने वाले ने ही की है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement