शादी की रात ही मांगा दहेज, विरोध पर मूक-बधिर दुल्हन को ससुराल से निकाला, कोर्ट के आदेश पर FIR

भदोही में मूक-बधिर युवती अल्का शामा के साथ शादी के कुछ घंटे बाद ही दहेज के लिए मारपीट हुई और उसे घर से निकाल दिया गया. कोर्ट के आदेश पर पति और चार ससुरालवालों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. अल्का अब तक मायके में रह रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.

Advertisement
AI जेनरेटेड फोटो. AI जेनरेटेड फोटो.

aajtak.in

  • भदोही,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के कुछ ही घंटों बाद मूक-बधिर युवती को दहेज के लिए प्रताड़ित कर ससुराल से निकाल दिया गया. यह मामला 2020 में हुए विवाह का है, जिसमें अब कोर्ट के आदेश पर पति समेत पांच लोगों पर FIR दर्ज की गई है.

पुलिस के मुताबिक, घटना 18 सितंबर 2020 की है, जब असनांव गांव की रहने वाली 25 वर्षीय अल्का शामा की शादी दुलमदासपुर गांव के अरिफ अली (32) से हुई थी, जो खुद भी मूक-बधिर है. शादी के बाद उसी रात अरिफ और उसके परिजन पिता आजाद, मां फनेजा, भाई एजाज और बहन रेहाना ने अल्का के पिता जबीर अली से एक अल्टो कार और ₹1 लाख की मांग की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: भदोही में दलित युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, प्रेम संबंध की वजह से हत्या की आशंका

जब अल्का ने इशारों में इसका विरोध किया तो सभी आरोपियों ने उससे मारपीट की और रात में ही घर से बाहर निकाल दिया. तब से अल्का अपने मायके में रह रही है. पीड़िता के पिता जबीर अली ने परिवार के स्तर पर सुलह की कोशिशें कीं, लेकिन बात नहीं बनी. अंततः उन्होंने 9 जुलाई 2024 को अदालत में याचिका दायर की.

इस पर सुनवाई करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट की मजिस्ट्रेट दिशा ओमरे ने धारा 498A (दहेज प्रताड़ना), धारा 323 (मारपीट) और दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत FIR दर्ज करने का आदेश दिया. कोतवाली प्रभारी सचिदानंद पांडेय ने पुष्टि की है कि FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement