मौत की REEL... फ्लाईओवर से फिसली बाइक, JE के सिर पर गिरी, मौके पर ही मौत

वाराणसी से एक दुखद घटना सामने आई. जहां, 30 फीट ऊपर से बाइक नीचे गिर गई और उत्तर-मध्य रेलवे का जूनियर इंजीनियर सर्वेश शंकर सिंह उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक कपल बाइक पर रील बना रहा था, तभी यह हदसा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
बाइक फिसलकर JE के सिर पर गिरी बाइक फिसलकर JE के सिर पर गिरी

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 18 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

वाराणसी से एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक कपल के रील बनाने के चक्कर में 25 साल के जूनियर इंजीनियर की जान चली गई. दरअसल फ्लाईओवर पर एक युवक और युवती मोटराइकिल पर रील बना रहे थे. तभी उनकी बाइक 30 फीट नीचे JE के सिर पर गिर गई, मौके पर ही उसकी मौत हो गई.  इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक सर्वेश वाराणसी के चोलापुर थाना के गंजारी गांव का रहने वाला था और प्रयागराज में उत्तर-मध्य रेलवे जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात था. पुलिस ने FIR दर्ज कर रील बना रहे युवक-युवती की तलाश में जुटी है. 

JE के सिर पर 30 फीट ऊपर से गिरी बाइक

इस मामले पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष सिंह ने बताया कि थाना शिवपुर के चांदमारी इलाके में फ्लाईओवर है. दो रोड के बीच में खाली जगह पर एक युवक और युवती रील बना रहा थे. इस दौरान रिंगरोड के ऊपर से उनकी बाइक नीचे जा गिरी और उसकी चपेट में एक युवक के आने से उसकी मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा 

पुलिस ने बताया कि FIR भी दर्ज कर ली गई है. यह सामान्य लापरवाही का मामला नहीं है, बल्कि IPC की धारा 304 के तहत भी मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. जब्त की गई बाइक रजिस्टर्ड भी नहीं है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement