UP: ब्रेक पैडल के नीचे फंसी बोतल तो ट्राला में जा घुसी कार, गाजियाबाद में दो व्यापारियों की मौत

गाजियाबाद के केएमपी एक्सप्रेसवे पर मेरठ के दो व्यापारियों की कार ट्रॉला में घुसने से दोनों की मौत हो गई. हादसे की वजह कार में पड़ी पानी की बोतल बनी, जो ब्रेक पैडल के नीचे फंस गई.ब्रेक न लगने से कार की स्पीड कम नहीं हुई और टक्कर हो गई.

Advertisement
ब्रेक पैडल के नीचे फंसी बोतल तो ट्राला में जा घुसी कार (Photo: AI) ब्रेक पैडल के नीचे फंसी बोतल तो ट्राला में जा घुसी कार (Photo: AI)

सचिन गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

'पानी की बोतल ने मेरठ के दो व्यापारियों की जान ले ली...' सुनने में अजीब लगता है कि भला पानी की बोतल किसी की जान कैसे ले सकती है? लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ऐसा ही कुछ हुआ. घटना है कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेसवे यानी केएमपी की, जहां पलवल में हुए इस हादसे में दो व्यापारी दोस्तों की मौत हो गई. 

Advertisement

दरअसल, दोनों कार से जा रहे थे कि तभी कार में पड़ी पानी की बोतल ब्रेक पैडल के नीचे आ गई. ऐसे में ब्रेक ना लग पाने के चलते उनकी कार एक्सप्रेसवे किनारे खड़े ट्रॉला में घुस गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम कराकर उनके शव परिजनों को सौंप दिए हैं.

इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई बिजेंद्र सिंह के मुताबिक पलवल के थाना चांदहट को सोमवार शाम को सूचना मिली कि केजीपी पर एक वैगनआर कार ने एक ट्रॉला को पीछे से टक्कर मार दी है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि मृतक दोनों शख्स मेरठ के रहने वाले थे, जिनके नाम अभिनव अग्रवाल और अमित अग्रवाल थे. दोनों दोस्त थे. अभिनव का जहां मेरठ में बुक स्टोर है, वहीं अमित की पूजा पाठ की सामग्री की दुकान है. आने वाली जन्माष्टमी के चलते अमित को अपनी दुकान के लिए समान लेना था तो उन्होंने मथुरा - बृंदावन जाने का प्लान बनाया और कार में सवार होकर दोनों चल दिए और यह हादसा हो गया. 

Advertisement

जांच अधिकारी के मुताबिक हादसे के वक्त कार की स्पीड काफी ज्यादा रही होगी क्योंकि आधी से ज्यादा कार ट्रॉला में घुस गई थी. दोनों सवारों की बॉडी भी काफी मशक्कत से निकाली गई. उन्होंने बताया कि कार का निरीक्षण करने पर पाया गया कि ड्राइवर के पैर के पास पानी की बोतल थी. जिससे यह अनुमान लगता है कि संभवतः पानी की बोतल ब्रेक पैडल के नीचे आ जाने की वजह से ब्रेक नहीं लग पाए और यह हादसा हो गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement