उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नाले में गिरी 6 साल की बच्ची का शव पांच दिन बाद बरामद हुआ है. कई टीमें पांच दिन से बच्ची की तलाश कर रही थीं. रविवार को बच्ची का शव गोमती बैराज के पास नदी में मिला. दरअसल, पांच दिन पहले वजीरगंज इलाके में बारिश में खेलते समय बच्ची पानी में फिसलकर गहरे नाले में गिर गई थी, जिसके बाद नगर निगम समेत कई टीमें लगाई गई थीं.
बता दें कि वजीरगंज थाने के एक मोहल्ले में रहने वाली 6 साल की बच्ची बारिश के दौरान खेलते समय नाले में गिर गई थी. सूचना मिलते ही प्रशासन और नगर निगम की टीम रेस्क्यू करने मौके पर पहुंची. लेकिन, पांच घंटे के ऑपरेशन के बाद भी बच्ची नहीं मिल सकी. मगर, आज 6 साल की बच्ची का शव पांच दिन बाद बरामद हुआ है. वहीं, बच्ची के शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.
ये भी पढ़ें- Lucknow: बिल्डिंग हादसे पीड़ित से मिलने पहुंचे CM योगी, Building मालिक के खिलाफ FIR दर्ज
लखनऊ बिल्डिंग हादसे में अबतक 8 मौतें
बताते चलें कि शनिवार को लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में हुए बिल्डिंग हादसे में देर रात मलबे से तीन और शव निकाले जाने के बाद मौतों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. NDRF, SDRF और जिला प्रशासन की टीमें अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि तीन मंजिला जो इमारत गिरी है, उसका निर्माण करीब चार साल पहले ही किया गया था.
भारी बारिश के बाद हुआ हादसा
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे अब यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि मलबे के नीचे कोई और न फंसा हो. पुलिस ने कहा कि इस बिल्डिंग का निर्माण करीब चार साल पहले किया गया था और घटना के समय भी कुछ निर्माण कार्य चल रहा था. शनिवार शाम भारी बारिश के बाद करीब 4:45 बजे जब यह घटना घटी तो ज्यादातर पीड़ित ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रहे थे. घायलों को जिले के लोक बंधु अस्पताल समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
आशीष श्रीवास्तव