Lucknow: बिल्डिंग हादसे पीड़ित से मिलने पहुंचे CM योगी, Building मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में हुए बिल्डिंग हादसे में घायल लोगों से मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोग बंधु अस्पताल पहुंचे, जहां पर एडमिट लोगों से मिले और उनका हालचाल जाना. बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर में बीते शनिवार को तीन मंजिला एक बिल्डिंग ढह गई. इसके मलबे में कई लोग दब गए, जिनमें से 28 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. अबतक आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
घायलों से मिलते CM योगी. घायलों से मिलते CM योगी.

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में हुए बिल्डिंग हादसे में देर रात मलबे से तीन और शव निकाले जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. वहीं, 28 लोग घायल हैं. सभी घायलों का लोकबंधु अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनसे मिलने सीएम योगी आदित्यनाथ खुद अस्पताल पहुंचे. वहीं, बिल्डिंग मालिक राकेश सिंघल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. 

Advertisement

जॉइंट कमिश्नर ला एंड ऑर्डर अमित वर्मा के मुताबिक, इस पूरे मामले में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 28 लोग घायल हैं. एसडीआरएफ की टीम की मंजूरी मिलने तक हमारा बचाव अभियान जारी रहेगा. वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि तीन मंजिला जो इमारत गिरी है, उसका निर्माण करीब चार साल पहले ही किया गया था.

ये भी पढ़ें- बेटे को बेचकर अस्पताल से बीवी को कराया डिस्चार्ज, कुशीनगर में दिल दहला देने वाली वारदात

'अचानक बिल्डिंग एक तरफ झुकी और गिर गई'

बिल्डिंग गिरने से घायल हुए लोगों ने बताया कि वे अपना सामान पैक कर रहे थे. अचानक बिल्डिंग एक तरफ झुकी और फिर गिर गई. इससे पहले कि हम कुछ समझ पाते, बिल्डिंग गिर गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमारा हालचाल जानने आए और पूछा कि दवा ठीक चल रही है या नहीं. सीतापुर निवासी राजेश के मुताबिक, सभी लोग अपना काम कर रहे थे. अचानक बिल्डिंग गिर गई. ऐसे में सीएम योगी ने हमारा हालचाल जाना है.

Advertisement

'सरकार की तरफ से हमारी मदद हो जाती तो...'

हरदोई निवासी घायल प्रदीप के मुताबिक, मैं काफी समय से वहां काम कर रहा हूं. अचानक बिल्डिंग गिर गई. हमें कुछ पता नहीं चल सका. जब तक हम भागे, कांच हमारे ऊपर गिर गया. जिससे हम घायल हो गए. प्रदीप की मां ने कहा, अब हमारे पास कुछ नहीं बचा है. हमारा एक बेटा है, वह भी घायल हो गया. इलाज तो फ्री हो गया है, लेकिन अगर सरकार की तरफ से हमारी मदद हो जाती तो अच्छा रहता. हमारे पास खाने को कुछ नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement