गाजियाबाद में चल रही है बोट, बारिश में फंसे लोगों को निकालने के लिए NDRF की टीम कर रही रेस्क्यू

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी झमाझम बारिश से इलाकों की कॉलोनियां जलभराव से बेहाल हैं. हालत ये है कि इलाकों में 10 से 12 फीट पानी भर गया है. वहीं, NDRF की टीम ने ट्रोनिका सिटी में फंसे 12 लोगों को रेस्क्यू किया है. जानकारी के मुताबिक अभी भी करीब 20 से 25 लोग फंसे हैं. रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम बोट उतार दी है.

Advertisement
NDRF ने रेस्क्यू के लिए उतारी बोट. NDRF ने रेस्क्यू के लिए उतारी बोट.

मयंक गौड़ / अरविंद ओझा

  • गाजियाबाद,
  • 09 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में NDRF की टीम ने 12 लोगों को रेस्क्यू किया है. बताया जा रहा है कि अभी भी करीब 20 से 25 लोग फंसे हैं. सभी लोग भारी बारिश के चलते दौलत नगर गांव में फंस गए थे. मौके पर लोनी के एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय, तहसीलदार समेत एनडीआरएफ की टीम मौजूद हैं. साथ ही प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम इलाके में सर्च और बचाव कार्य कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ये इलाका लोअर लाइन एरिया में आता है. लगातार हो रही बारिश से इस इलाके में पानी भर गया. हालत ये हुई कि 10 से 12 फीट पानी भर गया है. इसको लेकर एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को बोट उतारनी पड़ी है.

NDRF की चार टीमों को रखा गया हाई अलर्ट

भारी बारिश की चेतावनी और बारिश के कारण उत्पन्न हुए हालातों को देखते हुए गाजियाबाद में एनडीआरएफ की चार टीमों को आपातकाल स्थिति के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, गाजियाबाद एनडीआरएफ बटालियन की 1-1 टीम को नोएडा, द्वारका, जोधपुर होस्टल और आर के पुरम दिल्ली स्थित रीजनल रिस्पांस सेंटर में हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ की दो टीमों को गाजियाबाद से बरेली और ग्वालियर में तैनाती के लिए रवाना कर दिया गया है.

Advertisement

दिल्ली में जारी किया गया येलो अलर्ट

अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इनमें पहाड़ी राज्यों के अलावा पंजाब, हरियाणा, यूपी और पूर्वी राजस्थान के नाम शामिल हैं. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. IMD के आंकड़ों के मुताबिक, 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा 153 मिमी बारिश हुई है. इससे पहले 25 जुलाई 1982 को 169.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement