UP: शक था पत्नी से संबंध बनाना चाहता है दोस्त, तो कर दी हत्या, ब्लाइंड मर्डर का ऐसे हुआ खुलासा

रायबरेली में हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त की हत्या इसलिए की क्योंकि उसे शक थी कि दोस्त उसकी पत्नी के साथ संबंध बनाने की कोशिश कर रहा है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल भी बरामद की है.

Advertisement
हत्या के आरोप में आरोपी गिरफ्तार हत्या के आरोप में आरोपी गिरफ्तार

शैलेन्द्र प्रताप सिंह

  • रायबरेली,
  • 12 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुए ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद की गई. दरअसल, पुलिस को 5 अप्रैल को एक युवक की लाश मिली थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी.

जैसे-जैसे पुलिस की पड़ताल आगे बढ़ती गई वैसे-वैसे चौंकाने वाली बातें सामने आती गईं. पुलिस ने शव की पहचान के लिए मृतक के फोटो जगह-जगह लगाए थे. इसके आधार पर मृतक की पहचान सागर राणा के तौर पर हुई, जो करनाल का रहने वाला था. 

Advertisement

लखनऊ में रहते हुए विजय सिंह के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. इस दौरान उसकी दोस्ती विजय सिंह नाम के युवक से हुई और दोनों एक दूसरे के घर आने-जाने लगे. इसी बीच विजय को शक हुआ की सागर मौके का फायदा उठाकर उसकी पत्नी के साथ संबंध बनाना चाहता है. 

पत्नी से संबंध बनाने के शक में हत्या

इसी आशंका में इसने अपने साथी के साथ मिलकर अपनी सफारी गाड़ी में लेकर थाना शिवगढ़ क्षेत्र में आया. वहां गोली मारकर सागर की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मृतक सागर राणा के परिजन उसे ढूंढ़ने के लिए लखनऊ आए थे.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

थाना क्षेत्र बिजनौर पर एक पेंपलेट उसका फोटो चिपका देखा, तो पुलिस का नंबर मिला. उसने थाना शिवगढ़ से संपर्क किया, तब उसको बताया कि उसके बेटे का हुलिया फोटो से मिलता जुलता है. यहीं से इन्वेस्टिगेशन शुरू हुई और पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. इसके बाद आरोपी विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से 32 बोर की पिस्टल भी बरामद की गई है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement