यूपी के बहराइच में एक नाले पर बने मंदिर के दूसरे भाग का शिलान्यास करने पहुंचे बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह खनन देखकर भड़क गए. तुरंत ही उन्होंने एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ जिला खनिज अधिकारी को तलब किया और जमकर क्लास लगाई. एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी से कहा कि खनन अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए. इसके साथ ही पुलिस इंस्पेक्टर पर पांच हजार रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए उन्हें दो-दो रुपये में बिकने वाला और दो कौड़ी का आदमी भी कहा. इतना ही नहीं कहा कि चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए.
थाना प्रभारी को स्वामी प्रसाद मौर्या का गुर्गा कहा
बीजेपी विधायक ने दो थानों की सीमा पर बने इस स्थान के बारे में पूछते हुए थाना प्रभारी को सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का गुर्गा तक बता डाला. कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या के बीजेपी से सपा में जाने के बाद ये भी सपाई हो गए हैं. उन्होंने थाना प्रभारी पर अपने परिचय के लोगों से खनन करवाने का आरोप लगाया. इस मामले में जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि मिट्टी का खनन हुआ है. लोग अपनी जरूरत पर मिट्टी ले गए हैं. इस पर पाबंदी नहीं है और सरकार ने उसकी रॉयल्टी फ्री कर रखी है.
शिलान्यास करने पहुंचे थे सुरेश्वर सिंह
दरअसल, बहराइच के थाना रिसिया और थाना दरगाह शरीफ की सीमा पर जिले का महामदा समय शक्तिपीठ बना हुआ है. यहां मंदिर के महंत के बुलावे पर बुधवार को बहराइच के महसी क्षेत्र से लगातार दूसरी बार के बीजेपी एमएलए सुरेश्वर सिंह समर्थकों के साथ मंदिर के दूसरे भाग का शिलान्यास करने पहुंचे थे.
इसी दौरान मंदिर के महंत ने मंदिर के बगल बहने वाले नाले पर बड़े पैमाने पर हो रहे खनन की विधायक से शिकायत कर दी. कहा कि इस खनन से मंदिर के अस्तित्व को खतरा है. इस पर विधायक सुरेश्वर सिंह आग बबूला हो गए और उन्होंने एसडीएम सदर सुभाष सिंह धामी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आर. के. सिसोदिया समेत जिला खनिज अधिकारी एम. के. पांडेय व स्थानीय महिला राजस्व निरीक्षक को तलब किया.
इन अधिकारियों के साथ विधायक सुरेश्वर सिंह ने नाले पर हो रहे खनन का निरीक्षण किया. जब विधायक नाले के उस स्थान पर पहुंचे, जहां कई फीट तक गड्ढा था. इस पर उन्होंने जिला खनिज अधिकारी एम. के. पांडेय की जमकर क्लास लगाई.
यहां रात-दिन खनन होता है- महंत नारायण मुनि
शक्तिपीठ के महंत नारायण मुनि ने कहा कि ये महमदा समय सिद्धपीठ स्थान है, लाखों लोगों की श्रद्धा इस स्थान से जुड़ी हुई है. यहां रात-दिन खनन होता है. इसके चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं. मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से मांग है कि इस क्षेत्र का विकास कर यहां खनन बंद करवाया जाए.
बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि महमदा समय का शिलान्यास करने आए थे. हमें लोगों ने बताया कि यहां रात दिन मशीनें चलती हैं. दरगाह थाना क्षेत्र का जुबैर नाम का आदमी है, जो यहां जेसीबी, पोकलैंड के साथ ट्रॉली लेकर आता है. ऐसे कई और लोग भी हैं.
राम बरन चौधरी