अलीगढ़ CMO के खिलाफ भाजपा विधायक ने खोला मोर्चा, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, लगाए ये आरोप

अलीगढ़ शहर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की विधायक मुक्ता राजा ने CMO डॉ. नीरज त्यागी के विरुद्ध बड़े गंभीर आरोप लगाकर एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है.

Advertisement
विधायक मुक्ता राजा और CMO डॉ. नीरज त्यागी विधायक मुक्ता राजा और CMO डॉ. नीरज त्यागी

अकरम खान

  • अलीगढ़ ,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

कानपुर के बाद अब अलीगढ़ में जनप्रतिनिधि और अधिकारी के बीच रार छिड़ गई. दरअसल, शहर भाजपा विधायक ने CMO के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि CMO का जिले से ट्रांसफर किया जाए. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

अलीगढ़ शहर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की विधायक मुक्ता राजा ने CMO डॉ. नीरज त्यागी के विरुद्ध बड़े गंभीर आरोप लगाकर एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है. इसमें उन्होंने लिखा है कि CMO अलीगढ़ प्रमुख रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उनकी वजह से ज़िले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालत सुधरने की जगह और बिगड़ने लगी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: तमाशा कुर्सी का... एक ऑफिस एक ही पोस्ट लेकिन अधिकारी दो, कानपुर CMO दफ्तर में जमकर ड्रामा  

विधायक ने पत्र में ये भी लिखा है कि जिला अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों के बाहर खड़े दलालों की वजह मरीजों को महंगे इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. CMO इन सब पर कोई भी कड़ी कार्यवाही नहीं करते हैं इसलिए ऐसा प्रतीत होता है जैसे उनकी शह पर ये सब ज़िले में चल रहा है. 

बकौल भाजपा विधायक- CMO सरकारी अस्पतालों के उद्धार की जगह निजी अस्पतालों को फलने फूलने में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं. क्योंकि अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों के संचालक उनको मोटा कमीशन पहुंचाते हैं.

यह भी पढ़ें: DM Vs CMO विवाद... आखिरकार कानपुर सीएमओ सस्पेंड, काम नहीं आई विधानसभा अध्यक्ष की भी पैरवी  

Advertisement

पत्र के अंत में भाजपा विधायक मुक्ता राजा ने मुख्यमंत्री योगी से अलीगढ़ के CMO को हटाने की मांग करते हुए लिखा कि इनको ज़िले में कई वर्ष हो चुके हैं, जिनकी कारगुज़ारी से सभी लोग भली भांति वाकिफ हैं.

वहीं, CMO नीरज त्यागी से जब विधायक के इन आरोपों पर जवाब जानना चाहा गया तो उन्होंने सिर्फ़ इतना ही कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में प्राथमिकता के साथ जनहित में कार्य किए जा रहे हैं. आरोपों की जांच होनी चाहिए. मैंने कोई गलत काम नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: कानपुर में DM vs CMO... अधिकारियों की जंग में भाजपा विधायकों के बीच संग्राम, शुरू हुआ लेटर वार

गौरतलब है कि इससे पहले कानपुर के एक सीएमओ को लेकर काफी हंगामा मचा था. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनपर कई आरोप लगाए थे. बाद में उनका तबादला हो गया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement